Advertisement

रोटी लेने को लेकर हुए विवाद में शख्स की हत्या, SP के कहने पर परिजनों ने दर्ज कराई FIR

कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार शुरुआत में शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते थे और आरोपियों के साथ समझौता करने पर विचार कर रहे थे. हालांकि, एसपी ने उन्हें समझा-बुझाकर शिकायत दर्ज करने के लिए मना लिया. काफी आनाकानी के बाद पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सगाय राज
  • यादगिरी,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष के लोग एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहते थे. वे आरोपियों के साथ समझौता करना चाहते थे. मगर, एसपी के समझाने पर पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

Advertisement

मामला शाहपुरा क्षेत्र का है. यहां के रहने वाला 22 साल का राकेश का फैयाज नामक शख्स ने हत्या कर दी. यादगिरी के एसपी संगीता के मुताबिक, मृतक नशे की हालत में था और वह आरोपी फैयाज की बहन के घर रोटियां लेने गया था. क्योंकि फैयाज की बहन खाना बनाकर इलाके में सप्लाई करने का काम करती है. फैयाज की बहन ने रोहित से कहा कि रोटियां स्टॉक में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: लड़की से बात करने पर छात्र से मारपीट, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

'चोट लगने से रोहित की मौत'

मगर, रोहित रोटी लेने के लिए अड़ा रहा. इससे परेशान होकर महिला ने अपने भाई फैयाज को फोन किया. इसके बाद मौके पर फैयाज भी पहुंच गया. फिर फैयाज और रोहित के बीच बहस होने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इस दौरान ही चोट लगने से रोहित की मौत हो गई. बता दें कि फैयाज की बहन तीन बच्चों की मां है और घर पर अकेली रहती थी. 

Advertisement

'SP के कहने पर परिजनों ने दर्ज कराई FIR'

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार शुरुआत में शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते थे और आरोपियों के साथ समझौता करने पर विचार कर रहे थे. हालांकि, एसपी ने उन्हें समझा-बुझाकर शिकायत दर्ज करने के लिए मना लिया. काफी आनाकानी के बाद पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement