Advertisement

Google में सर्च किया 'बिना दर्द के सुसाइड का तरीका'... पुलिस ने तुरंत पहुंचकर बचाई शख्स की जान

मुंबई पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की जान बचा ली है. एक अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी से मिले अलर्ट के बाद इस शख्स को ढूंढ निकाला गया जो गूगल पर सर्च कर रहा था कि 'बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें'? ढूंढने के बाद इस शख्स की काउंसिलिंग भी की गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मुंबई पुलिस ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति का पता लगाया है और उसे आत्महत्या करने से रोक लिया है. एक अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी से मिले अलर्ट के बाद इस शख्स को ढूंढ निकाला गया जो गूगल पर सर्च कर रहा था कि 'बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें'? ढूंढने के बाद इस शख्स की काउंसिलिंग भी की गई.

यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो-इंटरपोल द्वारा साझा किए गए आईपी एड्रेस और स्थान जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर, मंगलवार दोपहर मुंबई के कुर्ला इलाके की एक आईटी कंपनी में एक व्यक्ति का पता चला और पुलिस उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी.

Advertisement

यहां के जोगेश्वरी इलाके के रहने वाले और एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति ने पढ़ाई और अन्य जरूरतों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था. अधिकारी ने कहा कि वह होम लोन की किश्तों का भुगतान करने में भी असमर्थ था, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और ऑनलाइन बिना दर्द के आत्महत्या के तरीके खोजने लगा.

उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित एजेंसी ने नई दिल्ली में इंटरपोल कार्यालय को इसकी सूचना दी, जिसने मुंबई पुलिस के साथ सूचना साझा की. तदनुसार, मुंबई अपराध शाखा के अधिकारियों ने उस व्यक्ति का पता लगाया और उसके पास पहुंचे. इसके बाद उस व्यक्ति को अपराध शाखा कार्यालय लाया गया और उसकी काउंसलिंग की गई. अधिकारी ने कहा कि उसने पहले भी तीन-चार बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के बाद, व्यक्ति को उसके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया हैं और साइकोथेरेपी की सलाह दी गयी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement