Advertisement

Karnataka: हाई कोर्ट परिसर में एक शख्स ने चाकू से काटा अपना गला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 

कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने जब घटना होते हुए देखी, तो वह तुरंत उस शख्स को बचाने के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने इलाज के लिए शख्स को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है. पुलिस को पीड़ित के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.  

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

कर्नाटक उच्च न्यायालय के परिसर में बुधवार को अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, यहां एक शख्स ने कथित तौर पर चाकू से अपना गला काटकर अपनी जान देने की कोशिश की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति को अदालत परिसर के सुरक्षा कर्मचारियों ने बचाया और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. वह कोर्ट हॉल नंबर एक में दाखिल हुआ और चाकू से अपना गला काट लिया. अंदर तैनात हमारे सुरक्षा कर्मचारियों ने ऐसा होते देखा और तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड का स्पा में काम करना नहीं था पसंद, बॉयफ्रेंड ने चाकू गोदकर ले ली जान

हालांकि, तब तक वह चाकू से अपना गला काट चुका था. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की समय पर मदद मिलने से उसकी जान बचा ली गई है. हालांकि, अभी उसकी हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

लिहाजा, पुलिस उस शख्स से अभी तक कोई पूछताछ नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसलिए यह बताना मुश्किल है कि उस शख्स ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है. उस शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद उसके परिजनों से बात की जाएगी. 

बहरहाल, अभी तक पुलिस को यह पता नहीं चला है कि वह शख्स कोर्ट परिसर में क्यों आया था और उसने यह कदम क्यों उठाया है. वैसे इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. एक शख्स के हाथ में चाकू देखकर लोग डर गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement