Advertisement

मंगलुरू: कॉलेज मेस में खाने के बाद फूड पॉइजनिंग, 100 से ज्यादा छात्र बीमार, 5 अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के मंगलुरू में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है जहां पर कॉलेज मेस का खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए हैं. इन छात्रों को पांच अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

कॉलेज मेस में खाने के बाद फूड पॉइजनिंग कॉलेज मेस में खाने के बाद फूड पॉइजनिंग
सगाय राज
  • बेंगलुरू,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

कर्नाटक के मंगलुरू में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. सिटी नर्सिंग एंड पैरामेडिक कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आ गई है. बताया जा रहा है कि इन छात्रों ने अपनी होस्टल मेस में खाना खाया था,उसके बाद से ही उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी. जब हालात ज्यादा बिगड़े तो छात्रों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

जानकारी मिली है कि कुल 130 छात्रों को पांच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस कड़ी में 52 छात्रों को तो एजे अस्पताल में एडमिट किया गया है, 18 को केएमसी ज्योति में, 14 को यूनिटी अस्पताल में, 8 को सिटी अस्पताल में, तीन को मंगला अस्पताल में और 2 एफआर मूलर्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इस घटना के बारे में मंगलुरू पुलिस कमिश्नर ने विस्तार से बताया है. वे कहते हैं कि सोमवार सुबह दो बजे से छात्रों को पेट दर्द की शिकायत थी. तब कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के माता-पिता को उस बारे में कुछ नहीं बताया था, उसी वजह से ज्यादा पैनिक क्रिएट हुआ और माता-पिता परेशान हुए.

अब फूड पॉइजनिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है. सिर्फ राज्य बदलते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं काफी आम हैं. कुछ दिन पहले बिहार के सारण जिले के पानापुर के कोंध खीरी टोला में सोमवार रात वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. ग्रामीणों को पेट दर्द के साथ-साथ उल्टी, दस्त और बेचैनी होने लगी. कुछ लोगों ने बैंगन व पालक पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के कारण इसके विषाक्त हो जाने की आशंका व्यक्त की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement