
मंगलुरु जेल के 45 कैदियों को बुधवार को डायरिया और पेट संबंधी दिक्कतों के कारण सरकारी वेनलॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक कैदी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में रखा गया है.
कैसे हुआ मामला?
जेल अधिकारियों के अनुसार, कैदियों को नाश्ते में अवलक्की (पोहा) और दोपहर के खाने में चावल और सांभर दिया गया था. दोपहर 3 बजे के बाद कैदियों को पेट में तकलीफ और अन्य समस्याएं होने लगीं, जिसके बाद सभी 45 बीमार कैदियों को सुरक्षा के बीच पुलिस वाहनों से अस्पताल ले जाया गया.
जांच के आदेश दिए गए
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल अस्पताल पहुंचे और इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की. उन्होंने मीडिया को बताया कि भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद असली कारण सामने आएगा.
जेल में कुल 350 कैदी
अधिकारियों के अनुसार, जेल में कुल 350 कैदी हैं, लेकिन सिर्फ 45 कैदियों को ही तबीयत खराब होने की शिकायत हुई. एक की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है या कोई और कारण है.