Advertisement

'ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ...', अब ड्रोनाल्ड ट्रंप की जीत से दुखी हुए मणिशंकर अय्यर

Mani Shankar Aiyar on Donald Trump Victory: मणिशंकर अय्यर ने कमला हैरिस की हार पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस, जो शायद जीत जातीं तो राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और भारत से जुड़ी पहली राजनेता होतीं. यह एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता. लेकिन मुझे  इस बात का अफसोस है कि वह हार गईं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर. (PTI Photo) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अय्यर ने अफसोस जताया कि एक संदिग्ध चरित्र वाला व्यक्ति, जो वेश्याओं के पास जाता था, उसको संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'एक तो मुझे बहुत अफसोस होता है कि... ऐसे चरित्र के आदमी को, जिसका इतिहास रहा है कि वह वेश्याओं के साथ संबंध बनाता था और उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता था, ऐसे जलील आदमी को लोगों ने राष्ट्रपति चुना है.'

Advertisement

मणिशंकर अय्यर ने कमला हैरिस की हार पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'कमला हैरिस, जो शायद जीत जातीं तो राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और भारत से जुड़ी पहली राजनेता होतीं. यह एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता. लेकिन मुझे  इस बात का अफसोस है कि वह हार गईं. निजी तौर पर मेरा मानना ​​है कि डोनाल्ड ट्रंप अच्छे इंसान नहीं हैं. अगर आप पूछें कि इसका हमारी राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो यह अलग बात है, लेकिन जब आप उनके चरित्र को देखते हैं, तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि गलत व्यक्ति को चुना गया है. यह मेरी निजी राय है.'

मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े हश मनी (गलत काम को छिपाने के लिए पैसे का ऑफर) केस के संबंध में थी. दरअसल, एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप  ने 2006 में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए मोटी रकम की पेशकश की थी. यह मामला अदालत में विचाराधीन है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को आरोपी बनाया गया है. हालांकि, ट्रंप ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर निर्णायक जीत हासिल की. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, जो उनका इस पद पर दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. उन्हें अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन से हार का सामना करना पड़ा था. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कुछ महीने पहले जो बाइडेन दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने से पीछे हट गए, जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

मणिशंकर अय्यर ने जहां डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुख प्रकट किया और उनके चरित्र पर सवाल खड़े किए, वहीं उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी. राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं. कमला हैरिस को भी उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामना.' मल्लिकार्जुन खड़गे ने  X पर पोस्ट किया, 'मैं डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से बधाई देता हूं.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement