Advertisement

'जो दो-दो बार फेल हुआ उसे PM कैसे बना दिया?', मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर उठाए सवाल

मणिशंकर अय्यर के इस वीडियो को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी X पर पोस्ट किया. कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों को अप्रासंगिक बताते हुए इसे खारिज कर दिया और पूर्व पीएम को भारत के शीर्ष नेताओं में से एक बताकर,उनका बचाव किया.

मणिशंकर अय्यर. (PTI Photo) मणिशंकर अय्यर. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. लेकिन इस बार उनके निशाने पर भाजपा या उसका कोई नेता नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं. अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी करके जहां कांग्रेस को परेशान कर दिया, वहीं भाजपा को कटाक्ष करने का मौका दे दिया.

Advertisement

मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है- जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो मैंने और कई अन्य लोगों ने इस पर सवाल उठाया था, क्योंकि वह एक एयरलाइन पायलट थे, यूनिवर्सिटी में दो बार फेल हुए थे, उन्हें प्रधानमंत्री कैसे बनाया जा सकता था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं ​है कि वीडियो कब शूट किया गया था. शायद यह अय्यर के किसी हालिया इंटरव्यू का हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की 'चीन हमले' को लेकर फ‍िसली जुबानी, तुरंत मांगनी पड़ी माफी

वीडियो में मणिशंकर अय्यर कहते हैं, 'जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तो लोगों ने सोचा, दूसरों को छोड़ो... मैंने सोचा, वह एक एयरलाइन पायलट है, वह दो बार फेल हो चुका है… मैंने उसके साथ कैम्ब्रिज में पढ़ाई की थी… वह वहां फेल हो गया, जहां पास होना बहुत आसान माना जाता है. कैम्ब्रिज में फर्स्ट डिवीजन आना फेल होने की तुलना में आसान है. क्योंकि यूनिवर्सिटी अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए कोशिश करती है कि कम से कम सभी पास हो जाएं. इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज लंदन में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी फेल हो गए. इसलिए, मुझे आश्चर्य हुआ कि ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है.'

Advertisement

मणिशंकर अय्यर के इस वीडियो को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी X पर पोस्ट किया. कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों को अप्रासंगिक बताते हुए इसे खारिज कर दिया और पूर्व पीएम को भारत के शीर्ष नेताओं में से एक बताकर,उनका बचाव किया. बता दें कि अय्यर ने राजीव गांधी पर 'द राजीव आई न्यू' शीर्षक से एक किताब भी लिखी है. कांग्रेस उन्हें भारत में 'सूचना क्रांति का जनक' बताती है. वायरल वीडियो में अय्यर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेताओं ने उन्हें यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी में कोई प्रासंगिकता नहीं है.

यह भी पढ़ें: '10 सालों से नहीं दिया गया सोनिया गांधी से पर्सनल मीटिंग का मौका...', मणिशंकर अय्यर ने किताब में किए कई खुलासे

कांग्रेस नेताओं ने अय्यर को बताया हताश 

मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, 'मैं किसी हताश इंसान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं राजीव गांधी को जानता था, उन्होंने देश को मॉडर्न विजन दिया.' पूर्व पीएम राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा,'अमित मालवीय को चीजों को एडिट करने की आदत है. इसमें कितना सही है और कितना गलत ये तो मणिशंकर अय्यर ही बता सकते हैं. लेकिन सवाल यह नहीं है कि राजीव गांधी पास हुए या फेल. प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी कैसे थे? प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव गांधी ने किस तरह का काम किया?'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'अगर आपको राजीव गांधी का विश्लेषण करना है तो आपको उनके काम का विश्लेषण करना होगा...बीजेपी वाले पीएम की डिग्री दिखाने को भी तैयार नहीं हैं. पीएम खुद कहते हैं कि वह चाय बेचते थे और मैट्रिक पास हैं, लेकिन हम उन्हें उनकी शिक्षा के कारण नहीं देखते हैं. हम उन्हें पीएम के तौर पर उनके काम की वजह से देखते हैं. लाल बहादुर शास्त्री कभी कैम्ब्रिज नहीं गए लेकिन वह एक सक्षम प्रधानमंत्री थे. इसलिए राजीव गांधी एक सक्षम प्रधानमंत्री थे. उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है.'

यह भी पढ़ें: 'मैं तुम्हारे साथ तिहाड़ में सेल शेयर नहीं करना चाहता...', मणिशंकर अय्यर ने सुनाया कलमाडी से जुड़ा किस्सा

कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर की पार्टी में कोई प्रासंगिकता नहीं है. उनके पास कोई महत्वपूर्ण पद नहीं है. इसलिए, उनके बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.' कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, 'असफल होना कोई बड़ी बात नहीं है; यहां तक ​​कि सर्वश्रेष्ठ लोग भी कभी-कभी असफल हो जाते हैं. लेकिन वह (राजीव गांधी) राजनीति में असफल नहीं हुए. जब उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारी दी गई और वह प्रधानमंत्री बने, तो मेरा मानना ​​​​है कि हमारे देश में ऐसे बहुत कम प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने केवल 5 वर्षों में इतना कुछ हासिल किया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement