Advertisement

मणिपुर में लकड़ी लेने जंगल गए चार लोग हुए लापता, अगले दिन तीन की मिली लाश

मणिपुर के बिश्नूपुर जिले में स्थित जंगल में बुधवार को चार लोग लापता हो गए थे. जिनमें से तीन के शव पुलिस को मिले हैं. चौथे लापता शख्स की तलाश की जा रही है. पुलिस कयास लगा रही है इन तीनों की हत्या आतंकवादियों ने की होगी. मामले में जांच जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • मणिपुर,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

मणिपुर के इम्फाल में लकड़ी इकट्ठा करने गए चार लोग लापता हो गए थे. जिनमें से तीन लोगों के शव पुलिस को मिल गए हैं. वहीं, चौथे शख्स की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक, घटना बिश्नूपुर जिले के अकासोई की है. यहां रहने वाले चारों लोग बुधवार को जलाऊ लकड़ी इकट्ठी करने के लिए चूड़चांदपुर के जंगल गए थे.

लेकिन जब वे लोग घर नहीं लौटे तो घर वाले परेशान हो गए. उन्होंने थाने में जाकर तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके चारों की तलाश शुरू की. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लापता चार लोगों में से तीन के शव गुरुवार को मिल गए. जिनकी पहचान, 51 साल के इबोमचा सिंह, उसके बेटे 20 वर्षीय आनंद सिंह और 38 साल के रोमन सिंह के रूप में हुई है. वहीं, उनका चौथा साथी दारा सिंह अभी लापता है.

Advertisement

कयास लगाया जा रहा है कि इन तीनों की हत्या आतंकवादियों ने की है. फिलहाल सभी से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. एक टीम चौथे शख्स की तलाशी में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement