Advertisement

मणिपुर: तेज रफ्तार SUV ने तीन साल की बच्ची की रौंदा, घायल हुई मां

तेज रफ्तार गाड़ियां अक्सर कुछ लोगों के लिए काल बन जाती हैं. गुरुवार को अपनी मां के साथ सड़क पर जा रही एक 3 साल की बच्ची के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक तेज रफ्तार एसयूवी की कथित टक्कर से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई.

तेज रफ्तार SUV ने तीन साल की बच्ची की रौंदा, घायल हुई मां (ai image) तेज रफ्तार SUV ने तीन साल की बच्ची की रौंदा, घायल हुई मां (ai image)
aajtak.in
  • चुराचांदपुर,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियां अक्सर कुछ लोगों के लिए काल बन जाती हैं. कुछ मिनटों के मजे या अपनी लापरवाही के चलके किसी मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ती है. गुरुवार को अपनी मां के साथ सड़क पर जा रही एक 3 साल की बच्ची के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक तेज रफ्तार एसयूवी की कथित टक्कर से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ये जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि यह घटना थिंगकांगफाई में टेडिम रोड पर दोपहर करीब 1.50 बजे हुई.

Advertisement

लड़की अपनी मां के साथ सड़क किनारे चल रही थी तभी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. सड़क किनारे एक चाय की दुकान और फिर एक बिजली के खंभे से टकराने से पहले वह लगभग 15 मीटर घिसटते गए. मृतक मासूम बच्ची की पहचान एस्तेर लालचविकिम के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि उसकी मां लालरेमरुत को टूटे पैर के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

घटना के समय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां का पैर टूट गया था. वे चंदेल जिले के हेब्रोन चकपिकारोंग के मूल निवासी थे,लेकिन चुराचांदपुर के थिंगकांगफाई इलाके में रह रहे थे. घटना में एक अन्य लड़की, जिसकी पहचान नेमंगइहसांग के रूप में की गई है, को भी मामूली चोटें आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement