Advertisement

मणिपुर में सरेंडर किए गए 5 जिलों से 42 और हथियार, सुरक्षा बलों ने नष्ट किए 5 बंकर

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने 20 फरवरी को युद्धरत समूहों से सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियारों और अन्य अवैध रूप से रखे गए आग्नेयास्त्रों को 7 दिनों के अंदर खुद से जमा करने का निर्देश दिया था.

मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किए अवैध हमणिपुर में हथियार वापसी का सिलसिला जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)थियार. मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किए अवैध हमणिपुर में हथियार वापसी का सिलसिला जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)थियार.
अनुपम मिश्रा/सूर्याग्नि रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

पिछले कई महीनों से संघर्ष झेल रहे मणिपुर (Manipur) में रविवार को पांच जिलों में लोगों ने 42 हथियार और कारतूस जमा किए हैं. इससे पहले भी लोगों ने हथियार जमा किए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इंफाल पश्चिम और पूर्व, चुराचांदपुर, बिष्णुपुर और तामेंगलोंग जिलों में आग्नेयास्त्र जमा करवाए गए. बिष्णुपुर जिले में 2 पिस्तौल, 6 ग्रेनेड और 75 से ज्यादा कारतूस सहित पांच आग्नेयास्त्र जमा करवाए गए.

Advertisement

तामेंगलोंग जिले के कैमाई पुलिस थाने में 17 देशी बंदूकें, नौ 'पोम्पी' (स्थानीय रूप से निर्मित मोर्टार) और कारतूस जमा किए गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि याइंगंगपोकपी, पोरोमपट, चुराचांदपुर और लामसांग पुलिस थानों में करीब 10 आग्नेयास्त्र और कारतूस जमा किए गए.

जब्त भी किए गए कुछ हथियार

इंफाल पश्चिम जिले के सैरेमखुल में सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार को 20 राउंड गोला-बारूद से भरी एक मैगजीन के साथ एक इंसास एलएमजी, एक एके-56 राइफल, तीन एसएलआर राइफल, एक एसएमजी 9 एमएम कार्बाइन, एक .303 राइफल, एक डीबीबीएल गन, बिना डेटोनेटर के चार ग्रेनेड, एक चीनी हैंड ग्रेनेड और अन्य सामान भी जब्त किया गया.

सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले में थिंगसैट पहाड़ी में मार्क हिल में दो अवैध बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया. शनिवार को कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिलों के पास के इलाके में वाकन पहाड़ी में तीन अन्य अवैध बंकरों को ध्वस्त कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मणिपुर के सभी रास्ते खोले जाएं, नशे का नेटवर्क ध्वस्त करें...', गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक में क्या-क्या कहा

सूबे में राष्ट्रपति शासन

राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने 20 फरवरी को युद्धरत समूहों से सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियारों और अन्य अवैध रूप से रखे गए आग्नेयास्त्रों को 7 दिनों के अंदर खुद से जमा करने का निर्देश दिया था. सात दिनों की अवधि के दौरान, मुख्य रूप से घाटी के जिलों में 300 से ज्यादा आग्नेयास्त्रों को जनता द्वारा आत्मसमर्पण किया गया.

बाद में, उन्होंने पहाड़ी और घाटी दोनों इलाकों के लोगों द्वारा अतिरिक्त वक्त की मांग के बाद लूटे गए और अवैध आग्नेयास्त्रों को जमा करने की समय सीमा 6 मार्च शाम 4 बजे तक बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किया लूटा हुआ सामान, 246 हथियार, जूते-हेलमेट शामिल

2023 से जारी है हिंसा

मई 2023 से अब तक मैतेई और कुकी-ज़ो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़ा देने के बाद 13 फ़रवरी को केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था. इसके साथ ही राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement