Advertisement

राष्ट्रपति के अभिभाषण में मणिपुर संकट का जिक्र नहीं, कांग्रेस ने की आलोचना

मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष देवब्रत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने भी मणिपुर संकट पर काफी समय तक चुप्पी साधे रखी है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के नए कार्यकाल की शुरुआत होने के साथ ही राज्य के लोग केंद्र सरकार से नई पहल की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण में मणिपुर को शामिल नहीं किए जाने की आलोचना की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Photo: PTI) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Photo: PTI)
बेबी शिरीन
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

मणिपुर कांग्रेस ने 27 जून को संसद के जॉइंट सेशन के दौरान दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण की आलोचना की, जिसमें कथित रूप से मणिपुर संकट पर चर्चा नहीं की गई थी. स्थानीय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवब्रत ने मणिपुर संकट को शामिल न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य को केंद्र सरकार से बेहतर व्यवहार मिलना चाहिए.

Advertisement

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवब्रत ने राष्ट्रपति द्वारा इस तरह के गंभीर मुद्दे का जिक्र न किए जाने पर सवाल उठाया और इस बात पर जोर दिया कि कि मणिपुर में संकट कम होने के बजाय और बढ़ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए गए सामान्य स्थिति के दावों का भी खंडन किया.

यह भी पढ़ें: 'ये प्रेसिडेंट एड्रेस नहीं, मोदी एड्रेस है', देखें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर क्या बोला विपक्ष

मणिपुर के 70 फीसदी मतदान को नजरअंदाज किया गया

देवब्रत ने आगे बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कश्मीर घाटी के बारामुल्ला क्षेत्र में मतदान की सराहना की गई, जबकि चुनौतीपूर्ण समय में मणिपुर के 70 फीसदी से ज्यादा मतदान को नजरअंदाज कर दिया गया. इस चुनिंदा सराहना को मणिपुर के लोग अपमान के तौर पर देखते हैं, और कहा कि यह राज्य के साथ सौतेला व्यवहार है.

Advertisement

कांग्रेस ने विवादों का वास्तविक समाधान नहीं देखा

देवब्रत ने राष्ट्रपति द्वारा अपने भाषण में पूर्वोत्तर राज्यों में विवादों के निपटारे से संबंधित दिए गए बयान का भी जोरदार खंडन किया. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में दस साल में विवादों के निपटारे के बारे में राष्ट्रपति के बयान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के दावों के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र में विवादों का कोई वास्तविक समाधान नहीं देखा है.

यह भी पढ़ें: 10 साल की उपलब्धि... 5 साल का रोडमैप, देखें राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें

मणिपुर संकट "राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा"

मणिपुर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के फैसले की वजह स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति का भाषण समतापूर्ण होना चाहिए और उसमें न्याय की आवाज होनी चाहिए." उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण सत्तारूढ़ सरकार का मुखपत्र नहीं बनना चाहिए. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हिमालय का हवाला देते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेता ने कहा कि मणिपुर संकट “एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा” है और केंद्र सरकार को इसे प्राथमिकता के रूप में लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement