Advertisement

मणिपुर में गवर्नर के अल्टीमेटम का असर! राइफल्स और ग्रेनेड लॉन्चर समेत भारी संख्या में हथियार हुए सरेंडर

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील के बाद, पुलिस के लूटे गए हथियारों और गैरकानूनी हथियारों को सात दिनों के भीतर समर्पण करने का अपील की गई. चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स के सामने 16 हथियारों सहित गोला-बारूद समर्पित किया गया. इस पहल में जोमी और कूकी समुदाय के नेताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई.

मणिपुर में विरोधी समूहों ने हथियार सरेंडर किए मणिपुर में विरोधी समूहों ने हथियार सरेंडर किए
बेबी शिरीन
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

मणिपुर में शांति की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग गांव में असम राइफल्स के सामने 16 हथियार और गोला-बारूद सरेंडर किया गया है.  यह सरेंडर मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने सभी समुदायों से पुलिस के लूटे गए हथियारों और अवैध हथियारों को सात दिनों के भीतर जमा करने की अपील की थी.

Advertisement

असम राइफल्स ने अपने एक बयान में बताया कि इस अपील के बाद, असम राइफल्स ने पुलिस, सीआरपीएफ, राज्य खुफिया एजेंसियों और राज्य प्रशासन के साथ मिलकर जोमी और कूकी समुदाय के नेताओं से बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि इस बातचीत में उनकी सुरक्षा चिंताओं को दूर किया गया, उन्हें सुरक्षा के आश्वासन दिए गए, और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में सकारात्मक प्रभावों पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में विलेज वॉलंटियर्स की गिरफ्तारी के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, हालात तनावपूर्ण

सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किए गए ये हथियार

ज्वाइंट सुरक्षा बलों और राज्य प्रशासन के साथ हुई इन चर्चाओं के बाद, जोमी और कूकी समुदाय के नेताओं ने स्थानीय जनसंपर्क किया और 22 फरवरी को चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग गांव में स्वेच्छा से पहले लॉट के हथियार समर्पण किए. समर्पित हथियारों में एक एम-16 राइफल, एक 7.62 मिलीमीटर एसएलआर, दो एके राइफल्स, तीन इंसास राइफल्स, दो एम-79 ग्रेनेड लॉन्चर, और अन्य हथियार शामिल थे.

Advertisement

अन्य समूहों को भी प्रेरित करने की कोशिश!

इस सफलता से प्रेरित होकर, अन्य समूहों को भी शांति प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इससे युवाओं को हथियार छोड़ने और क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. इससे पहले, काकचिंग जिले में एक शख्स ने .303 राइफल, 13 राउंड .303 गोला-बारूद, बुलेटप्रूफ जैकेट्स और हेलमेट समर्पित किए थे. सुरक्षा बलों ने वहां अन्य छोड़े गए हथियारों को भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में शांति की नई आशा? राज्यपाल के अल्टीमेटम के पीछे का सच!

काकचिंग में भी बरामद किए गए लावारिस हथियार

इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बलों ने काकचिंग वैरी क्षेत्र में कई लावारिस हथियार बरामद किए, जिनमें एक 5.56 मिलीमीटर इंसास राइफल, एक 5.6 मिमी कैलिबर राइफल, एक 2 बोर राइफल, एक 12 बोर शॉटगन, एक 9 मिमी पिस्तौल, एक एयर पिस्तौल, एक .303 राइफल, चार सिंगल बैरल 12 बोर राइफल, एक 12 बोर वाटर कैनन और एक हैंड ग्रेनेड शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement