Advertisement

सत्यब्रत, खेमचंद, बसंत या बिश्वजीत... एन बीरेन सिंह के बाद अब कौन होगा मणिपुर का नया CM

मणिपुर बीजेपी इंचार्ज संबित पात्रा ने संभावित नामों के साथ मीटिंग की. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऐसे व्यक्ति को चुनना है, जो सभी समुदायों को साथ लेकर चल सके.

एन बीरेन सिंह एन बीरेन सिंह
अनुपम मिश्रा
  • इंफाल,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

मणिपुर (Manipur) के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद सूबे की सियासत गर्म है. इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. सूत्रों के मुताबिक, सीएम की रेस में पांच नाम चर्चा में हैं. हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. बीजेपी नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

Advertisement

CM पद के लिए है इन नामों की चर्चा 

  • सत्यब्रत, मौजूदा स्पीकर 
  • थौनाओजम बसंत कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री 
  • राधेश्याम, बीजेपी विधायक 
  • खेमचंद, नगर प्रशासन एवं आवास विकास मंत्री
  • बिस्वजीत सिंह, पर्यावरण और वन मंत्री 

मणिपुर स्टेट बीजेपी इंचार्ज संबित पात्रा ने संभावित नामों से मुलाकात की और उनके साथ बंद कमरे में बैठक की. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऐसे व्यक्ति को चुनना है, जो सभी समुदायों को साथ लेकर चल सके. नए चेहरे को दोनों ही खेमों के नेताओं को साथ लेकर चलना होगा. एक खेमा बीरेन सिंह का है और दूसरा खेमा बीरेन सिंह के विरोधियों का है.

यह भी पढ़ें: मणिपुर: NPP ने बीजेपी को समर्थन जारी रखने का किया ऐलान, बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद लिया फैसला

इंफाल के एक प्राइवेट होटल में एक मीटिंग रखी गई, जिसमें मणिपुर के कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस मीटिंग में राधेश्याम, खेमचंद, निशिकांत और निरुल हसन जैसे नेता मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement