Advertisement

मणिपुर: इंफाल एयरपोर्ट से 1.99 करोड़ रुपये मूल्य का सोने का बिस्किट जब्त

सीमा शुल्क विभाग इंफाल ने रविवार को इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो एयरलाइंस के एक कोच ड्राइवर और एक व्यक्ति से विदेशी मूल के 19 सोने के बिस्कुट जब्त किए, जिनकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये आंकी गई है.

गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार आरोपी
बेबी शिरीन
  • मणिपुर,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

सीमा शुल्क विभाग इंफाल ने रविवार को इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो एयरलाइंस के एक कोच ड्राइवर और एक व्यक्ति से विदेशी मूल के 19 सोने के बिस्कुट जब्त किए, जिनकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बिष्णुपुर जिले के नंबोल कोंगखम, माखा लीकाई के एम लीलासिंग सिंह के 32 वर्षीय बेटे मैबाम प्रियोब्रत सिंह और इंफाल पूर्वी जिले के भ्रमपुर अरिबम लीकाई के ए प्रेमचंद्र शर्मा के 28 वर्षीय बेटे ए मिनाकेतन शर्मा के रूप में की गई है.

Advertisement

बयान में कहा गया कि एक विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के बाद तस्करी विरोधी इकाई सीमा शुल्क प्रभाग इंफाल के अधिकारी इंफाल हवाई अड्डे के डीपर्चार टर्मिनल पर गए, जहां इंडिगो एयरलाइंस के सुरक्षा कर्मचारियों ने इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री और एक कोच चालक को कुछ अज्ञात अवैध यात्रियों के साथ हिरासत में लिया. शुरुआत में विदेशी मूल के 10 सोने के बिस्कुट पाए गए, जबकि नौ अन्य बाद में बरामद किए गए.

सोने के बिस्कुट कस्टम डिविजनल कार्यालय, इंफाल में केस संख्या 19/सीएल/आईएमपी/सीयूएस/डीपीएफ/डीसीआई/2023-24 के तहत जब्त किए गए थे.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित सोने के बिस्कुट की कुल कीमत रविवार की बाजार दर के अनुसार 1,99,20,644 रुपये आंकी गई है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी की गई तस्वीर में जब्त किए गए सोने के बिस्कुट का वजन 3.155 किलोग्राम है. आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले के अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement