
मणिपुर (Manipur) में कुकी ज़ो काउंसिल ने आधिकारिक तौर पर 13 मार्च 2025 को शाम 07:30 बजे कुकी-ज़ो परिषद द्वारा पूर्व में बुलाए गए अनिश्चितकालीन बंद को हटाने का ऐलान किया. बंद को खत्म करने का फैसला विचार-विमर्श के बाद लिया गया है. बयान में कहा गया है कि यह साफ करना ज़रूरी है कि बंद को हटा दिया गया है, लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा घोषित मुक्त आंदोलन का कुकी-ज़ो लोगों द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा.
कुकी-ज़ो काउंसिल के बयान में कहा गया, "जब तक कुकी-ज़ो लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक अप्रतिबंधित मुक्त आवागमन की दिशा में उठाए गए किसी भी कदम का कड़ा विरोध किया जाएगा."
'हमारे लोगों के लिए न्याय...'
आगे कहा गया कि कुकी-ज़ो काउंसिल यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ है कि लालगौथांग सिंगसिट सहित हमारे शहीदों के बलिदान को कुकी-ज़ो लोगों के लिए इंसाफ के जरिए सम्मानित किया जाए. हमारे लोगों के लिए न्याय, शांति और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए एक अलग राजनीतिक प्रशासन होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: खुद को अमित शाह का बेटा बताकर देते थे मंत्री पद का लालच, मणिपुर पुलिस ने पकड़े तीन ठग
बयान में कहा गया है कि हम सभी संबंधित अथॉरिटीज से हमारी वैध मांगों को मान्यता देने और उनका सम्मान करने और शांतिपूर्ण हल की दिशा में काम करने की गुजारिश करते हैं, जिससे कुकी-ज़ो लोगों को न्याय और सुरक्षा मिल सके.