Advertisement

मणिपुर में बदमाशों के निशाने पर बीजेपी का ये नेता, 10 दिनों में दूसरी बार घर को लगाई आग

पुलिस ने बताया कि शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग उपमंडल के पेनियल गांव में बीजेपी प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के माता-पिता के घर को आग के हवाले कर दिया. पिछले साल से अब तक लामजाथांग के घर पर तीसरी बार हमला हुआ है और दस दिनों से भी कम समय में यह दूसरी बार है.

मणिपुर में बीजेपी नेता के घर पर हमला मणिपुर में बीजेपी नेता के घर पर हमला
बेबी शिरीन
  • इंफाल,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

मणिपुर के बीजेपी नेता माइकल लामजाथनांग घर पर एक बार फिर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. पुलिस ने बताया कि शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग उपमंडल के पेनियल गांव में बीजेपी प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के माता-पिता के घर को आग के हवाले कर दिया. पिछले साल से अब तक लामजाथांग के घर पर तीसरी बार हमला हुआ है और दस दिनों से भी कम समय में यह दूसरी बार है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बीस से अधिक की संख्या में बदमाशों ने आगजनी की और एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. चुराचांदपुर जिले के उपायुक्त धरुण कुमार एस ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

इस बीच, शांति रैलियों की आड़ में हमले की निंदा करते हुए, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक्स पर कहा, "मैं आज तीसरी बार माइकल लामजाथांग हाओकिप के माता-पिता के घर पर आगजनी के हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शांति रैलियों की आड़ में हमारे लोगों (इस मामले में थाडू) को बार-बार निशाना बनाना, एक बहुत ही परेशान करने वाली प्रवृत्ति है."

सीएम ने कहा, "इस तरह के उकसावे वाले कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए. इसके अलावा, संभावित खतरों की पूर्व चेतावनी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement

चुराचांदपुर जिले के पेनियल गांव में लामजाथांग के घर पर पिछले हफ्ते हमला किया गया था, जब 30 से अधिक हथियारबंद लोगों ने कई राउंड फायरिंग की और घर से जुड़ी संपत्तियों के कुछ हिस्सों में आग लगा दी. यह हमला लामजाथांग द्वारा कुकी वर्चस्व और उसके एजेंडे पर एक स्थानीय टीवी चर्चा में भाग लेने के कुछ घंटों बाद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement