Advertisement

मणिपुर के विधायक पर बदमाशों को हथियार मुहैया कराने का आरोप

मैतेई समुदाय की शीर्ष बॉडी ने एक विधायक पर बदमाशों को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया है. जिरी अपुनबा लुप ने एक बयान में कहा, 'विधायक ने कई बैठकें आयोजित कीं...(बदमाशों) को आर्थिक मदद, युद्ध के सामान और सहायक उपकरण दिए. लेकिन मुसलमान मैतेई लोगों के साथ शांति से रहना चाहते हैं. इसलिए उनका प्लान फेल हो गया.'

मणिपुर हिंसा. (फाइल फोटो) मणिपुर हिंसा. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इम्फाल,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

मणिपुर के जिरीबाम जिले में मैतेई समुदाय की एपेक्स बॉडी ने गुरुवार को एक विधायक पर बदमाशों को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया है.

जिरी अपुनबा लुप ने एक बयान में कहा, 'विधायक ने कई बैठकें आयोजित कीं...(बदमाशों) को आर्थिक मदद, युद्ध के सामान और सहायक उपकरण दिए. लेकिन मुसलमान मैतेई लोगों के साथ शांति से रहना चाहते हैं. इसलिए उनका प्लान फेल हो गया.'

Advertisement

इन आरोपों पर विधायक की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और आरोप पर उनकी टिप्पणी दर्ज करने के बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई. हालांकि, उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

इससे पहले मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हमार और जोमी समुदायों के बीच संघर्ष की खबरें सामने आईं थीं. ये हिंसा तब भड़की जब 18 मार्च की शाम को जोमी समूह द्वारा उनके समुदाय का झंडा फहराया गया, जिसका हमार समुदाय ने विरोध किया. इस तनाव भरे हालात में 53 साल के लालरोपुई पाखुमाते की मौत हो गई, जिनकी पहचान सेइलमत गिलगलवंग के निवासी के रूप में की गई है. 

16 मार्च की रात जेंहांग में हमार नेता पर हमले हुए थे, जिसके बाद तनाव बढ़ा है. इसके चलते जिले में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. हालांकि, मंगलवार को हमार इंपुई मणिपुर और जोमी काउंसिल के बीच शांति समझौता हुआ था, फिर भी हालात में सुधार नहीं देखा जा रहा है.

Advertisement

मई 2023 में हुई हिंसा

मई 2023 से मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

 

केंद्र ने 13 फरवरी को एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था. राज्य विधानसभा, जिसका कार्यकाल 2027 तक है, को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement