Advertisement

मणिपुर: जनवरी में हुई 4 हत्याओं के मामले में NIA ने की पहली गिरफ्तारी

मणिपुर में हुई 4 नगारिकों की हत्या के बाद एनआईए ने 9 फरवरी को केस दर्ज किया था और जांच के दौरान पाया कि लुनमिनसेई किपगेन इस हमले में सक्रिय रूप से शामिल था, जो पूर्वोत्तर राज्य में चल रही जातीय अशांति और हिंसा का हिस्सा था.

मणिपुर: जनवरी में हुई 4 हत्याओं के मामले में NIA ने की पहली गिरफ्तारी (फाइल फोटो) मणिपुर: जनवरी में हुई 4 हत्याओं के मामले में NIA ने की पहली गिरफ्तारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

पिछले दिनों मणिपुर (Manipur) के बिष्णुपुर जिले में चार नागरिकों की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए असम की जेल में बंद एक उग्रवादी को NIA ने गिरफ्तार किया है. एजेंसी के मुताबिक NIA ने रविवार को यह बात एक बयान में कही है. जांच एजेंसी ने बताया कि मणिपुर निवासी लुनमिनसेई किपगेन उर्फ ​​लैंगिनमंग उर्फ ​​मंग उर्फ ​​लेवी को शनिवार को गुवाहाटी के लोखरा स्थित केंद्रीय जेल से गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अत्याधुनिक हथियारों से हुई थी हत्या

वह 18 जनवरी 2024 को हुई जघन्य हत्याओं के लिए गिरफ्तार होने वाला पहला आरोपी है, जब हथियारबंद बदमाशों ने बिष्णुपुर के निंगथौखोंग खा खुनौ स्थित जल उपचार संयंत्र के पास चार नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हमलावरों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिससे नागरिकों की दुखद मौत हो गई थी.

एनआईए ने 9 फरवरी को केस दर्ज किया था और जांच के दौरान पाया कि लुनमिनसेई किपगेन इस हमले में सक्रिय रूप से शामिल था, जो पूर्वोत्तर राज्य में चल रही जातीय अशांति और हिंसा का हिस्सा था.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में NDA के खिलाफ जनता का आक्रोश, दोनों ही सीटों पर कांग्रेस की जीत

इससे पहले वह कुकी उग्रवादी संगठन केएनएफ (पी) का कैडर था, लेकिन हिंसा के मौजूदा दौर में वह एक अन्य कुकी उग्रवादी संगठन- यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी में शामिल हो गया और हत्याओं में शामिल हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement