Advertisement

मणिपुर में आज से स्कूल खोलने के आदेश, सितंबर में फिर पनपे तनाव से 9 दिन रहे बंद

राजधानी इम्फाल में ताजा विरोध प्रदर्शन देखने के बाद राज्य सरकार ने 27 सितंबर और 29 सितंबर को राज्य में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. 3 मई को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय झड़पें भड़कने के बाद मणिपुर में स्कूल बंद कर दिए गए थे. अब राज्य सरकार ने शुक्रवार से स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं.

मणिपुर में शुक्रवार से स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं मणिपुर में शुक्रवार से स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं
इंद्रजीत कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:34 AM IST

मणिपुर सरकार ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी स्कूल, सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या निजी, ये शुक्रवार, 6 अक्टूबर से फिर से खुलेंगे. राजधानी इम्फाल में ताजा विरोध प्रदर्शन देखने के बाद राज्य सरकार ने 27 सितंबर और 29 सितंबर को राज्य में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. 3 मई को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय झड़पें भड़कने के बाद मणिपुर में स्कूल बंद कर दिए गए थे. हिंसा के कारण कुछ महीनों तक बंद रहने के बाद, जुलाई में पूरे मणिपुर में स्कूल फिर से खोले गए. 

Advertisement

मणिपुर के जातीय झड़पों में 175 से अधिक लोग मारे गए
इस बीच, इंफाल पश्चिम जिले में गुरुवार को ताजा हिंसा भड़क उठी, जहां कम से कम दो घरों में आग लगा दी गई और कई राउंड गोलियां चलाई गईं. मणिपुर में जातीय झड़पों के बाद से 175 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. ये हिंसा तब हुई, जब बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किया गया था. मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि नागा और कुकी सहित आदिवासी 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं. 

वायरल हुई थी दो लापता छात्रों की हत्या की फोटो
बता दें की बीते दिनों मणिपुर में दो लापता छात्रों की हत्या की फोटो वायरल हुई थी. इसके बाद राज्य में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए थे. राज्य सरकार ने कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर 27 और 29 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.

Advertisement

राज्य में झड़पों के बाद सरकार ने इंटरनेट मोबाइल सेवा पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया था, जिसे तब एक अक्टूबर तक जारी रखने की बात कही गई थी. सितंबर के आखिरी में इंफाल में 2 मैतेई छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था. इसके बाद मणिपुर सरकार ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था. 

फोटो वायरल होने के बाद फिर बढ़ गया था तनाव
मणिपुर के दो छात्रों की तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जो छह जुलाई से लापता बताए जा रहे थे. तस्वीरों में छात्रों को जमीन पर बैठा दिखाया गया है, जबकि उनके पीछे 2 हथियारबंद लोगों को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य तस्वीर में दोनों छात्रों के शव देखे जा सकते हैं. छात्रों की पहचान 17 वर्षीय हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement