Advertisement

बीजेपी सांसद पर भीड़ ने किया हमला, मणिपुर में फिर बिगड़े हालात

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. भीड़ द्वारा सांसद और बीजेपी के प्रमुख नेता राजकुमार रंजन सिंह पर हमला करने की खबरें आई हैं. इसके साथ ही बॉक्सर मैरी कॉम के पैतृक गांव में भी हिंसा की खबरें हैं. उधर, भारतीय सेना ने ट्वीट के जरिए स्थिति स्पष्ट की है. पूरे मणिपुर को सेना और असम राइफल्स ने अपने कब्जे में ले लिया है.

मणिपुर दोबारा सुलगने लगा है. (फाइल फोटो) मणिपुर दोबारा सुलगने लगा है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

मणिपुर में सामुदायिक तनाव के 25 दिन बाद भी हालात काबू में नहीं हैं. बीते दो दिन से राज्य में फिर अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है. गुरुवार बीती रात को सामने आया है कि भीड़ ने एक बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा को बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में मैरी कॉम के पैतृक गांव पर हमला होने की खबर भी सामने आई है. 

Advertisement

इम्फाल में फिर बढ़ गया तनाव
जानकारी के मुताबिक, मणिपुर की राजधानी इम्फाल में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. सामने आया है कि भीड़ ने सांसद और बीजेपी के प्रमुख नेता राजकुमार रंजन सिंह पर हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. बीती रात मणिपुर के इंफाल पूर्व में कोंगपा नंदेई लेइकेई में भारी भीड़ जमा हो गई थी. बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया था. इंफाल पूर्व और पश्चिम दोनों में पूर्णकालिक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा बिष्णुपुर और तेंगोपॉल में भी 24 घंटे कर्फ्यू लगाया गया है. इन जिलों में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है. 

सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी
इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर के कहा, ऑपरेशन जारी है. पूरे मणिपुर को सेना और असम राइफल्स ने अपने कब्जे में ले लिया है. सेना की ओर से बताया गया कि इंफाल पूर्व और चुराचांदपुर में सुरक्षाबलों ने दो समुदायों के बीच गोलीबारी की घटना को रोका. इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की और ऊंचे इलाकों की तरफ भाग गए. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सर्च ऑपरेशन जारी है. 

Advertisement

मणिपुर में सोमवार से फिर बढ़ा तनाव
बता दें कि, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एक बार फिर से इलाके में तनाव बढ़ गया. राजधानी इम्फाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में भीड़ ने घरों में आग लगा दी थी. इसके बाद आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया था. एक बार फिर से राज्य में हिंसा भड़कने की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है. 

सामने आया था कि सोमवार को राज्य में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया. आगजनी की खबरें आने के बाद पांच दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. बताया गया कि सोमवार सुबह इम्फाल के न्यू चेकन बाजार इलाके में हिंसक झड़प हो गई थी. आगजनी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. स्थिति को काबू करने के लिए सेना के जवानों को इलाके में तैनात किया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement