Advertisement

मणिपुर हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राजनाथ सिंह बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

हमले के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में इस हमले की निंदा की जा रही है. कोई मुंहतोड़ जवाब की बात कह रहा है तो कोई केंद्र सरकार की नीति पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • सीएम का मुंहतोड़ जवाब देने का ऐलान
  • राहुल गांधी का मोदी सरकार पर सवाल

मणिपुर में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. छिपकर किए गए वार में कुल सात लोगों की मौत हो गई है. इसमें भी एक कर्नल समेत चार जवानों ने अपनी शहादत दी है. हमले के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में इस हमले की निंदा की जा रही है. कोई मुंहतोड़ जवाब की बात कह रहा है तो कोई केंद्र सरकार की नीति पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.

वहीं इस हमले से आहत हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज शहीद हुए सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

 

 

मणिपुर हमले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया

आजतक से बात करते हुए मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने जोर देकर कहा है कि ये आतंकी हमला करने के लिए म्यांमार से आए थे. उन्होंने बताया है कि आतंकी चार किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे. वो बॉर्डर क्रास कर हमला करने आए थे. अभी केंद्र और राज्य दोनों का मणिपुर में ऑपरेशन जारी है. मुझे खबर मिली है कि कुछ आतंकी जख्मी हुए हैं. मौके पर खून के धब्बे भी हैं. ऐसे में आतंकियों की तलाश की जा रही है. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे.

Advertisement

सीएम ने आजतक को ये भी बताया है कि उन्होंने कई पीड़ितों से मुलाकात की है. एक पीड़ित की सेहत के बारे में सीएम ने कहा है कि वे बिहार से हैं और उनके सीधे हाथ में कई फ्रैक्चर हो गए हैं. डॉक्टर देख रहे हैं, जान को कोई खतरा नहीं है.

अब सीएम बीरेन सिंह ने तो सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उनके मुताबिक ऐसे हमले मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. वे कहते हैं कि मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है. शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ. देश आपके बलिदान को याद रखेगा.

 

किसी की श्रद्धांजलि, किसी का सरकार पर हमला

राहुल के ट्वीट के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी ट्वीट आया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आतंक का विनाश होना ही शांति की शुरुआत है. ट्वीट में लिखा गया कि मणिपुर के चुराचांदपुर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि, ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को जल्द स्वस्थ लाभ प्रदान करे. आतंक कहीं भी हो उसका विनाश ही शांति का मार्ग है। राष्ट्र इन वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा.

Advertisement

 

अब इन नेताओं के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी श्रंद्धाजलि व्यक्त की है. असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने वीर सपूतों को खोया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि मणिपुर में हुए आतंकी हमले में हमारे वीर जवानों की शहादत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement