Advertisement

मणिपुर में क्या हो रहा है? महाराष्ट्र की रैली रद्द कर दिल्ली आए अमित शाह, DG CRPF इंफाल रवाना

बता दें कि मणिपुर में हालात फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं. सीआरपीएफ कैंप पर उग्रवादियों के हमले के बाद राज्य में संघर्ष तेज़ हो गया है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां मैतेई और कुकी समूहों के बीच महत्वपूर्ण जातीय तनाव है.

मणिपुर में बेकाबू हो रहे हालात. (PTI) मणिपुर में बेकाबू हो रहे हालात. (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

मणिपुर में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. रविवार को मणिपुर की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के विदर्भ की रैलियां रद्द कर दीं और नागपुर से दिल्ली लौट आए. वहीं, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल को मणिपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह कदम राज्य की सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में बढ़ती हिंसा से संबंधित एक अल्टीमेटम के बाद उठाया गया है.

Advertisement

उधर, मणिपुर के जिरीबाम और फेरज़ॉल जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डेटा आज निलंबित कर दिया गया. बता दें कि मणिपुर में हालात फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं. सीआरपीएफ कैंप पर उग्रवादियों के हमले के बाद राज्य में संघर्ष तेज़ हो गया है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां मैतेई और कुकी समूहों के बीच महत्वपूर्ण जातीय तनाव है. मणिपुर में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं.

विधायकों के घरों को लगाई आग

बता दें कि जिरीबाम जिले की एक नदी से 6 लापता व्यक्तियों के शवों के मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज्य में हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया. इसके बाद, राज्य सरकार ने पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया और कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मणिपुर में हाई टेंशन, 3 मंत्री, 6 MLA के घर हमला, CM के दामाद का घर जलाया, 5 जिलों में कर्फ्यू

दरअसल, सोमवार से लापता दो महिलाओं और एक बच्चे के शव शनिवार को जिरीबाम के बारक नदी से बरामद हुए, जबकि तीन अन्य शव, जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे वह शुक्रवार की रात को मिले थे. इन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

कुछ दिन पहले मणिपुर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में कम से कम 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया था, जो जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement