Advertisement

मणिपुर में हिंसा जारी, चरमपंथियों ने दो दिन में किया दूसरा ड्रोन अटैक

मणिपुर के इंफाल जिले के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को संदिग्ध चरमपंथियों ने ड्रोन से हमले किए. इस अटैक में 23 वर्षीय एक महिला घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि यह 2 दिन में दूसरा ड्रोन अटैक है.

मणिपुर में दूसरे दिन ड्रोन अटैक हुआ (Image: PTI) मणिपुर में दूसरे दिन ड्रोन अटैक हुआ (Image: PTI)
आशुतोष मिश्रा
  • इंफाल,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST

मणिपुर के इंफाल जिले के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को संदिग्ध चरमपंथियों ने ड्रोन से हमले किए. इस अटैक में 23 वर्षीय एक महिला घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि यह 2 दिन में दूसरा ड्रोन अटैक है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में ड्रोन का इस्तेमाल कर एक नया बम हमला किया गया है, जिसमें 23 वर्षीय एक महिला घायल हो गई है. यह दो दिनों में दूसरा ड्रोन हमला है. सोमवार को जिस जगह ये अटैक किया गया, वह कोत्रुक से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां रविवार को बम और बंदूक हमलों में 2 लोग मारे गए थे और नौ अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सेनजाम चिरांग में सोमवार शाम को ड्रोन से 2 विस्फोटक गिराए गए, जिसमें महिला घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है. उग्रवादियों ने सेजम चिरांग गांव पर पहाड़ी की चोटी से अंधाधुंध गोलीबारी भी की, इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. 

बता दें कि मणिपुर सरकार ने राज्य पुलिस को इंफाल पश्चिम जिले की सीमा से लगे इलाकों में सर्च ऑपरेशन और आतंकियों का सफाया करने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया है. ये वही इलाका है, जहां संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में दो लोग मारे गए और नौ लोग घायल हो गए.

दरअसल, आयुक्त (गृह) एन अशोक कुमार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से रविवार को बंदूक और बम से हुए हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा था. 

Advertisement

आयुक्त ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा 'इंफाल पश्चिम जिले की सीमा से लगे सीमांत इलाकों में सामान्य कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वाली हालिया घटनाओं और निवारक उपायों को लागू रखने की आवश्यकता को देखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इंफाल पश्चिम जिले की सीमा से लगे सीमांत इलाकों में तलाशी अभियान चलाने और सफाई अभियान चलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें, खासकर कीथेलमैनबी से कोट्रुक तक.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement