Advertisement

मणिपुर: पांचों ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों को मिली जमानत, छुड़ाने के लिए भीड़ ने थानों पर बोला था धावा

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पांचों आरोपियों को जांच में सहयोग करना होगा, जांच अधिकारियों के सामने पेश होना होगा अभियोजन पक्ष के गवाहों को प्रभावित नहीं करना होगा. अदालत ने सभी आरोपियों को बिना अनुमति के मणिपुर नहीं छोड़ने का भी निर्देश दिया है.

मणिपुर में गुरुवार को प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे (फाइल फोटो) मणिपुर में गुरुवार को प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

मणिपुर के इंफाल में जिन पांच लोगों को छुड़ाने के लिए दो दिनों तक प्रदर्शनकारियों ने हंगामा काटा, उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है. शुक्रवार को एक विशेष अदालत ने उन पांच ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों को जमानत दे दी, जिन्हें हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि कुछ शर्तों के साथ 50,000 रुपये के मुचलके पर सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पांचों आरोपियों को जांच में सहयोग करना होगा, जांच अधिकारियों के सामने पेश होना होगा अभियोजन पक्ष के गवाहों को प्रभावित नहीं करना होगा. अदालत ने सभी आरोपियों को बिना अनुमति के मणिपुर नहीं छोड़ने का भी निर्देश दिया है. कोर्ट ने रिमांग की मांग को खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के समय तक सभी आरोपी व्यक्तियों ने राज्य के खिलाफ कोई भी पूर्वाग्रहपूर्ण गतिविधि नहीं की है. 

बता दें कि इन पांचों युवकों को छुड़ाने के लिए गुरुवार को राज्य में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच व्यापक झड़पें देखी गईं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशनों पर भी धावा बोलने का प्रयास किया था. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे, जिसमें 10 लोग घायल भी हुए थे. इन पांचों को मणिपुर पुलिस ने 16 सितंबर को हथियार रखने और सुरक्षा बलों जैसी वर्दी पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement