Advertisement

मणिपुर में फिर हिंसा! स्टूडेंट्स के मर्डर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, 82 दिन से थे लापता

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेल बहाल किए जाने के 3 दिन बाद ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है. इस फोटो में मणिपुर के दो छात्रों की हत्या की बात दिखाई गई है. ये दोनों छात्र पिछले 82 दिन से लापता थे. इस केस की जांच सीबीआई भी कर रही है.

मणिपुर में इन दो स्टूडेंट की हत्या की बात ही कही जा रही है. मणिपुर में इन दो स्टूडेंट की हत्या की बात ही कही जा रही है.
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

मणिपुर में 82 दिन से लापता दो छात्रों के मर्डर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये दोनों 6 जुलाई से लापता थे. तस्वीरों से लग रहा है कि इसे दोनों की हत्या के बाद क्लिक किया गया है. दोनों छात्रों की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में दोनों घास के एक मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसै उनकी हत्या कर दी गई है. इस फोटो में उनके पीछे दो हथियारबंद लोग भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

स्टूडेंट्स की पहचान 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के लड़के फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार जुलाई 2023 से लापता दो छात्रों के मर्डर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने की बात सामने आई है. इस केस को पहले ही CBI को सौंपा जा चुका है.

अपराधियों की पड़ताल में जुटी पुलिस

मणिपुर पुलिस, सीबीआई के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के लापता होने परिस्थिति और उनकी हत्या में शामिल होने वाले अपराधियों की पड़ताल में जुट गई है. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि फिजाम हेमजीत और हिजाम लिनथोइंगंबी के अपहरण और हत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

150 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि मणिपुर में 3 मई को पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद भड़की जातीय हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा में 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. हिंसा को कंट्रोल करने और राज्य में हालात ठीक करने के लिए मणिपुर पुलिस के अलावा करीब 40 हजार केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. शनिवार को ही चार महीने से बंद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शुरू किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement