Advertisement

मणिपुर में शांति बहाली के लिए CM बीरेन सिंह की पहल, नागा समुदाय के धार्मिक नेताओं से की ये अपील

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य के संकट समाधान में नागा समुदाय के नेताओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. सेनापति जिले के मराम में 42वें एमकेएस महासम्मेलन में उन्होंने सांप्रदायिक शांति और एकजुटता की जरूरतों पर जोर दिया. बीरेन सिंह ने सभी समस्याओं के संवैधानिक समाधान की बात कही और अपील की कि समुदाय आपसी सहयोग से शांति स्थापित करें.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह. (PTI Photo) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह. (PTI Photo)
बेबी शिरीन
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

मणिपुर में हाल के समय में अस्थिरता और संकट के लगातार बढ़ते हुए हालातों को देखते हुए, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने नागा समुदाय के नेताओं को शांति स्थापित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाने की अपील की है. सेनापति जिले के मराम क्षेत्र में आयोजित 42वें मरालुई करलीमई स्विजोइकंग (एमकेएस) महासम्मेलन में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि वर्तमान समस्याओं के समाधान और शांति की बहाली के लिए एक तीसरे पक्ष की जरूरत है. उन्होंने कहा, "चर्च और सामुदायिक नेताओं को अब जिम्मेदारी लेनी होगी, ताकि राज्य में शांति स्थापित की जा सके."

Advertisement

बीरेन सिंह ने आगे कहा कि मणिपुर सरकार संविधान और नियमों के तहत समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "जो कुछ भी हुआ है, वह पुरानी बातें हैं. अब समय है कि हम पिछली गलतियों को भूलकर शांति की राह पर लौटें. राज्य के सभी निवासियों की एकजुटता और सामूहिक प्रयासों की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सरकार की ओर से शांति कायम के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को तैयार हैं और उन्हें समुदाय के समर्थन की दरकार है.

यह भी पढ़ें: मणिपुर: भीड़ ने SP ऑफिस पर फेंके पत्थर और पेट्रोल बम, कांगपोकपी के एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

मुख्यमंत्री ने 90 के दशक के विवाद का दिया उदाहरण

मुख्यमंत्री ने 90 के दशक के कुकी और नागा संघर्षों का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी समाधान निकालने की कोशिश की गई थी, और अब एक बार फिर से वह नागा नेताओं और समुदाय के समर्थन की अपेक्षा रखते हैं. बीरेन सिंह ने समुदाय से अनुरोध किया कि शांति की कोशिशों पर कुछ नतीजे पर पहुंचा जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'टेररिस्ट्स से सॉरी क्यों कहूंगा...मैंने हिंसा पीड़ित निर्दोष लोगों से माफी मांगी...', बोले मणिपुर CM बीरेन सिंह

सरकार किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं!

मुख्यमंत्री ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में जनसंख्या में हो रही असामान्य वृद्धि का जिक्र किया और बताया कि इस पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि सरकार किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है और सभी कदम राज्य के युवाओं और स्थानीय समुदायों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं. अवैध अप्रवासियों की पहचान के माध्यम से सरकार का स्थानीय समुदायों की संख्या को बनाए रखना है. बीरेन सिंह ने समुदाय से अपील की कि उनकी मंशा को गलत न समझा जाए और आपसी सहयोग से शांति बहाल की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement