Advertisement

मनीष सिसोदिया की हत्या के षडयंत्र के आरोप किस आधार पर लगा रही है आप?: दिन भर, 8 मार्च

आम आदमी पार्टी के नेता किस आधार पर केंद्र सरकार पर ये आरोप लगा रहे हैं कि जेल के भीतर ही मनीष सिसोदिया की हत्या हो सकती है? क़ैदी किस जेल में रहेगा, इसको लेकर क्या निमय है? श्रीलंका कितना कर्ज में डूबा है? क्या चीन श्रीलंका को डेब्ट-ट्रैप में फंसा रहा है? अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद भारत का टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की संभावनाएं कैसी होंगी? सुनिए 'दिन भर' में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से...

GD GD
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
  • ,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

जेल में मनीष सिसोदिया को ख़तरा

दिल्ली के शराब घोटाले पर हर दिन नई सियासत चल रही है. होली के दिन यानी आज आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षड़यंत्र के कारण जेल के भीतर है. उन्हें साजिश के तहत तिहाड़ जेल की जेल नंबर 1 में रखा गया है. हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता है. कोर्ट के आदेश के हवाले से उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को विपश्यना वाले सेल में रखा जाना था लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस तरह के खतरनाक क्रिमिनल्स के साथ क्यों रखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर ये सीधे-सीधे मनीस सिसोदिया की हत्या के षडयंत्र का आरोप लगा रही है. यहां क्लिक करके सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

 

चीन के क़र्ज में फंसा श्रीलंका

पिछले साल राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के बाद सैकड़ों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति के आवास पर धावा बोल दिया था, आपने इंटरनेट पर तस्वीरें देखी भी होंगी श्रीलंका में संकट विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण उत्पन्न हुआ है, जो पिछले दो वर्षों में 70% घटकर फरवरी 2022 के अंत तक केवल 2 बिलियन अमेरिकी डाॅलर रह गया है. कुछ फ़ैसले ऐसे लिए गए थे, जिसके लिए देश की अर्थव्यस्था तैयार नहीं थी, वर्ष 2021 में सभी उर्वरक आयातों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था और यह घोषित किया गया था कि श्रीलंका रातोंरात 100% जैविक खेती वाला देश बन जाएगा. कोविड से पर्यटन का नुकसान आतंकी हमला ये सब कारक भी रहें… कट टू टूडे, श्रीलंका कर्जे से डूबा हुआ है. आर्थिक रूप से डिफॉल्‍ट हो चुके श्रीलंका को 2.9 अरब डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पैकेज की जरूरत है। श्रीलंका के लिए इस पैकेज को हासिल करने में चीन सबसे बड़ी बाधा बना हुआ था। करीब दो महीने नखरे दिखाने के बाद अब चीन अपने कर्ज का पुनर्गठन करने को राजी हो गया है. भारत ने भी श्रीलंका की मदद की है, किस रूप में कर्जे दिए गए हैं. यहां क्लिक करके सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

 

WTC के फ़ाइनल में भारत?

अब बात क्रिकेट की, कल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का चौथा मैच अहदाबाद में खेला जाएगा. चार मैचों के इस सीरीज़ में अब तक दो मैच भारत ने और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. इसका मतलब भारत अब सीरीज़ को हार नहीं सकती, बावजूद इसके कल से शुरु होने वाले मैच में बहुत कुछ दाव पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी चल रहा है, ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में टॉप पर है. इंदौर में हुए तीसरे मैच में 9 विकेट के जीत साथ ही WTC के फ़ाइनलिस्ट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम पक्का हो गया. दूसरा नाम किसका होगा, इसके लिए भारत और श्रीलंका दावेदार हैं. पहले भारत के लिए ये रास्ता आसान लग रहा था. लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. चौथे मैच के तीनों नतीजों से भारत का दावा कितना मजबूत और कमज़ोर होता है. यहां क्लिक करके सुनिए 'दिन भर' में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement