Advertisement

पत्नी से हर हफ्ते दो दिन मुलाकात की मांगी इजाजत, मनीष सिसोदिया की याचिका पर 2 फरवरी को सुनवाई

आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस याचिका में उन्होंने नियमित जमानत दिए जाने की मांग की है. दिल्ली में हुए शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े चल रहे केस में सिसोदिया ने यह जमानत याचिका लगाई है.

 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की फाइल फोटो | पीटीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की फाइल फोटो | पीटीआई
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नियमित ज़मानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट दो फरवरी को सुनवाई करेगा. मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी से हर हफ्ते मिलने के लिए दो दिन की कस्टडी पैरोल पर छोड़े जाने की इजाजत भी मांगी है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की अर्ज़ी पर नोटिस जारी किया है.राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में 2 फरवरी को अगली सुनवाई होगी. 

Advertisement

बता दें कि आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस याचिका में उन्होंने नियमित जमानत दिए जाने की मांग की है. दिल्ली में हुए शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े चल रहे केस में सिसोदिया ने यह जमानत याचिका लगाई है. इसके साथ ही सिसोदिया ने अदालत के समक्ष अपनी याचिका के जरिए यह भी गुहार लगाई है कि उन्हें हर हफ्ते उनकी पत्नी से मिलने के लिए दो दिनों की कस्टोडियल पैरोल दी जाए. आप नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भेज कर इसपर जांच एजेंसी से जवाब मांगा था. राउज एवन्यू कोर्ट इस मसले पर 2 फरवरी को सुनवाई करेगा. 

बता दें कि, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया बीते 11 नवंबर को अपनी बीमार पत्नी सीमा से मिलने अपने घर पहुंचे थे. दिल्ली की एक अदालत ने 11 नवंबर को उन्हें सुरक्षा की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. सिसोदिया कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement