Advertisement

खुर्शीद के बाद मनीष तिवारी की बुक से निकला ‘बम’, मनमोहन सरकार पर वार, BJP ने घेरा

मुंबई हमले को लेकर मनीष तिवारी की किताब में कही गई बात पर कांग्रेस घिर गई है. मनीष तिवारी ने अपनी किताब में मनमोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने भी घेरते हुए कहा कि ये किताब कांग्रेस की विफलता का कबूलनामा है.

मुंबई हमले में करीब 170 लोग मारे गए थे. (फाइल फोटो) मुंबई हमले में करीब 170 लोग मारे गए थे. (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब पर मचा बवाल
  • किताब में लिखा- 26/11 के बाद कार्रवाई नहीं हुई
  • बीजेपी ने कहा- कांग्रेस की विफलता का कबूलनामा है

कांग्रेस इन दिनों 'किताब' को लेकर घिरती जा रही है. पहले सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब में 'हिंदुत्व' को लेकर कही बात पर बवाल मचा और अब मनीष तिवारी (Manish Tiwari) की किताब में 'मुंबई हमले' को लेकर छोड़े गए 'बम' से हंगामा शुरू हो गया है. मनीष तिवारी ने अपनी किताब में मनमोहन सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा कि 26/11 के वक्त यूपीए सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे, वो नहीं उठाए गए. उन्होंने ये भी लिखा कि उस वक्त तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत थी. इसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

मनीष तिवारी ने अपनी किताब में 'किसी देश (पाकिस्तान) को अगर निर्दोष लोगों को कत्लेआम करने में कोई अफसोस नहीं है तो ऐसे में संयम ताकत की पहचान नहीं, बल्कि कमजोरी की निशानी है. 26/11 एक ऐसा मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखनी चाहिए थी.' उन्होंने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा कि भारत को उस समय तेजी से जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी.

किताब में कही गई बात को लेकर एक ओर कांग्रेस घिरती नजर आने लगी तो अब मनीष तिवारी पर भी कार्रवाई होने की बातें सामने आने लगीं हैं. मनीष तिवारी की किताब सामने आने के बाद एके एंटनी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने पहुंचे. एके एंटनी कांग्रेस की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस अब तिवारी पर कोई कार्रवाई कर सकती है.

Advertisement

बीजेपी का सवालः सेना को कार्रवाई करने से किसने रोका? 

बीजेपी ने भी कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी और कांग्रेस से सवाल पूछा कि उरी और पुलवामा के बाद जैसी कार्रवाई हुई, मुंबई हमले के बाद वैसी कार्रवाई करने से किसने और क्यों रोका? 

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनीष तिवारी की किताब में कही गई बात कांग्रेस की विफलता का कबूलनामा है. उन्होंने कहा कि ये साफ हो गया कि कांग्रेस की सरकार निठल्ली थी और उसे देश की सुरक्षा की चिंता भी नहीं थी. उसने राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगा दिया. उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इस पर जवाब देने को कहा है. भाटिया ने सवाल किया कि उस समय भारत की सेना को छूट क्यों नहीं दी गई. 

गौरव भाटिया ने कहा कि मुंबई हमले में जो पुलिसकर्मी शहीद हुए, उनकी कुर्बानी व्यर्थ हो गई. आखिर क्या कारण रहा कि सरकार ने सेना को अनुमति नहीं दी. क्या आपको (सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह) सेना पर भरोसा नहीं था. उस दौरान पाकिस्तान को सबक सिखाना था लेकिन कांग्रेस हिंदू आतंकवाद की बात कर रही थी. 

भाटिया ने कहा कि एक न्यूज रिपोर्ट बताती है कि मुंबई हमले के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी कर रहे थे. शिवराज पाटिल (तत्कालीन गृहमंत्री) सूट बदल रहे थे. उन्होंने कहा कि उस समय जो संयम दिखाया गया, हम उस पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने भी लिखा था कि मनमोह सिंह का कोई कार्रवाई न करना, भारत के लिए एक बड़ी चोट थी. 

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा आज सेना मजबूत हो रही है. पुलवामा हमले के बाद सेना को खुली छूट दी गई. आज चीन भी भारत की ताकत को समझता है.

क्या हुआ था मुंबई में?

26 नवंबर 2008 की शाम पाकिस्तान के 10 आतंकी भारत में घुस आए थे. आतंकियों ने अलग-अलग जगह जाकर गोलियां बरसाई थीं. आतंकियों ने रेलवे स्टेशन, होटल, बार, ताज होटल, ओबेरॉय होटल जैसी जगहों को निशाना बनाया था. 26 नवंबर की रात 9 बजकर 43 मिनट पर शुरू हुआ आतंका का तांडव 29 नवंबर की सुबह 7 बजे खत्म हुआ था. मुंबई की सड़कों पर मौत का ये तांडव 60 घंटों तक चला था. इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे. 9 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई. मुंबई हमलों में मुंबई पुलिस, एटीएस और एनएसजी के 11 जवान शहीद हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement