Advertisement

स्टार्टअप से नया भारत दिख रहा है, 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार हो गई है. साथ ही कहा कि भविष्य में स्टार्टअप के क्षेत्र में नई उड़ान देखने को मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • पीएम मोदी ने चारधाम में फैल रही गंदगी पर जताई चिंता
  • पीएम ने लोगों से की योग दिवस मनाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने स्टार्ट अप को लेकर कहा कि देश को स्टार्टअप से नई दिशा मिल रही है. साथ ही कहा कि आगे स्टार्टअप से नई उड़ान देखने को मिलेगी. देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार हो गई है. 

पीएम मोदी ने कहा कि महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप बेहतरीन काम कर रही हैं. वह तंजावुर डॉल समेत खिलौने और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बना रही हैं. इससे महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है. पीएम ने लोगों से अपील की कि सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा दें. इससे आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी.

Advertisement

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के जोशीमठ की रहने वाली छात्रा कल्पना का उदाहरण दिया. कहा कि कल्पना ने हाल ही में कर्नाटक में 10वीं की परीक्षा पास की है. कल्पना को कन्नड़ नहीं आती थी, लेकिन कल्पना ने 3 महीने में कन्नड़ सीख ली. कल्पना को पहले टीबी की बीमारी हुई थी. इतना ही नहीं, जब वह तीसरी कक्षा में थी,  तब उनकी आंखों की रौशनी भी चली गई थी. इससे एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को मजबूती मिलती है.

चारधाम में गंदगी से दुखी हो रहे श्रद्धालु

मन की बात में पीएम मोदी ने चार धाम यात्रा का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी से श्रद्धालु दुखी हैं. कई लोगों ने गंदगी के ढेर के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. हम पवित्र यात्रा में जाएं वहां गंदगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं है. लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो बाबा केदार के दर्शन-पूजन के साथ ही स्वच्छता का बीड़ा उठा रहे हैं. पीएम बोले कि तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है.

Advertisement

ये लोग दूसरों को दिखा रहे रास्ता

प्रधानमंत्री ने रुद्रप्रयाग के रहने वाले मनोज बैंजवाल का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि वह स्वच्छता की मुहिम चला रहे हैं. वह पिछले 25 साल से पर्यावरण की देखरेख कर रहे हैं. साथ ही पवित्र स्थलों को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम चला रहे हैं. 

पीएम मोदी ने गुप्तकाशी में रहने वाले सुरेंद्र बगवाड़ी के बारे में कहा कि वह गुप्तकाशी में सफाई अभियान चल रहे हैं. उधर, देवर गांव की चंपा देवी महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन सिखा रही हैं. साथ ही पौधे रोपने का काम कर रही हैं. लोगों को जागरूक कर रही हैं.

पीएम  बोले कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. इसे लेकर हमें अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पौधे लगाएं औऱ दूसरों को भी प्रेरित करें.

इस बार योग दिवस की थीम ये रहेगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाले हैं. इस बार की थीम है योगा फॉर ह्यूमैनिटी. सभी लोग योग दिवस को उत्साह से मनाएं. अब कोरोना को लेकर हालात काफी बेहतर हैं. इसने हमें अहसास कराया है कि कोरोना में योग का कितना बड़ा महत्व है. पीएम ने योग दिवस को लेकर किए जाने वाले इनोवेटिव का भी जिक्र किया.

Advertisement

जापान के दौरे का किया जिक्र

पीएम ने जापान दौरे को लेकर कहा कि जापान के लोगों में भारत के प्रति गजब का लगाव है. उन्होंने आर्ट डायरेक्टर हिरोशिक का उदाहरण दिया. कहा कि उन्होंने महाभारत प्रोजेक्ट शुरू किया था. यह 9 साल से लगातार चल रहा है. 

रामभूपाल ने बेटियों की शिक्षा के लिए दान किए 25 लाख

प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्रप्रदेश के रामभूपाल रेड्डी का जिक्र किया. कहा कि उन्होंने रिटायरमेंट के बाद अपनी सारी कमाई बेटियों की शिक्षा के लिए दान कर दी. 100 बेटियों की शिक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए और अपने 25 लाख रुपये जमा करवा दिए. 

आगरा के कचौरे गांव के कुंवर सिंह का दिया उदाहण


पीएम ने यूपी के आगरा के कचौरे गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां मीठे पानी की किल्लत थी. गांव के किसान कुंवर सिंह को गांव से 6 किलोमीटर दूर मीठा पानी मिल गया. उन्होंने इस पानी को गांव तक ले जाने की ठानी, लेकिन इमसें 32 लाख रुपये का खर्च आ रहा था. कुंवर सिंह के छोटे भाई श्याम सिंह जब सेना से रिटायर होकर आए तो इसकी जानकारी मिली. लिहाजा उन्होंने रिटायरेंट पर मिली सारी धनराशि इस काम में लगा दी और गांव तक पाइप लाइन बिछाकर गांव वालों के लिए मीठा पानी पहुंचाया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement