Advertisement

विदेश में जाकर शादी करना जरूरी है क्या? PM मोदी ने 'मन की बात' में पूछा सवाल, दिया ये सुझाव

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच अगर हम शादी-ब्याह मनाएं तो देश का पैसा देश में रहेगा. देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ न कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा. छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चे को आपकी शादी के बारे में बताएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 107वें एपिसोड को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 107वें एपिसोड को संबोधित किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडिया प्रोग्राम 'मन की बात' के 107वें एपिसोड को संबोधित किया. उन्होंने 26/11 मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि आज 26 नवंबर को हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं. आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने मुंबई को, पूरे देश को थर्रा कर रख दिया था, लेकिन ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं. मुंबई हमले में अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं.

Advertisement

पीएम मोदी ने विदेशों में जाकर शादियां करने के बढ़ते रिवाज पर भी लोगों से सवाल पूछे. उन्होंने कहा, 'इन दिनों कुछ परिवारों में विदेश में जाकर शादियां करने का वातावरण बनता जा रहा है. ये जरूरी है क्या? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच अगर हम शादी-ब्याह मनाएं तो देश का पैसा देश में रहेगा. देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ न कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा. छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चे को आपकी शादी के बारे में बताएंगे.' उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' का जिक्र भी किया.

'बच्चे भी सामानों पर कंट्री ऑफ ओरिजिन देखना नहीं भूलते'

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है और इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया. वोकल फॉर लोकल का ये अभियान पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है. य​ह अभियान रोजगार की गारंटी है. अब तो घर के बच्चे भी दुकानों पर कुछ खरीदते समय यह देखने लगे हैं कि उसके पीछे 'मेड इन इंडिया' लिखा है या नहीं. इतना ही नहीं, अब सामान खरीदते समय लोग 'कंट्री ऑफ ओरिजिन' भी देखना नहीं भूलते.

Advertisement

'हम मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर नागरिकों के कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि समय, परिस्थिति, देश की आवश्यकता को देखते हुए अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग समय पर संशोधन किए. लेकिन ये भी दुर्भाग्य रहा कि संविधान का पहला संशोधन, वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों में कटौती करने के लिए हुआ था. वहीं संविधान के 44 वें संशोधन के माध्यम से, इमरजेंसी के दौरान की गई गलतियों को सुधारा गया था.

भारतीयों के पेटेंट आवेदन में 31 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी

डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये लगातार दूसरा साल है जब दीपावली के अवसर पर कैश देकर सामान खरीदने का प्रचलन धीरे-धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. यानी, अब लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. ये भी बहुत उत्साह बढ़ाने वाला है. इंटेलिजेंस, आइडिया और इनोवेशन आज भारतीय युवाओं की पहचान है. इसमें तकनीक के संयोजन से उनकी बौद्धिकता में निरंतर बढ़ोतरी हो, ये अपने आप में देश के सामर्थ्य को बढ़ाने वाली महत्वपूर्ण प्रगति है. आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 2022 में भारतीयों के पेटेंट आवेदन में 31 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

स्वच्छ भारत अभियान अब राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बन चुका है

प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसने साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच बदल दी है. ये पहल आज राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बन चुकी है, जिसने करोड़ों देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाया है. इस अभियान ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों, विशेषकर युवाओं को सामूहिक भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया है. उन्होंने सूरत में सफाई के लिए युवाओं के प्रयास का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, 'एक सराहनीय प्रयास सूरत में देखने को मिला है. युवाओं की एक टीम ने यहां प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है. इसक लक्ष्य सूरत को एक मॉडल शहर बनाना है जो सफाई और सस्टेनेबल डेवलपमेंट की बेहतरीन मिसाल बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement