Advertisement

'गिरफ्तार तो एजेंसिया करती हैं...', CM केजरीवाल की चुनौती पर बोले BJP सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनौती पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गिरफ्तार एजेंसियां करती हैं, ना कि बीजेपी. उन्होंने कहा कि अगर आप महिला के साथ मारपीट करेंगे तो आपको सजा भी मिलेगी. सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह कल अपने विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर जाएंगे.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह कल अपने विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी ऑफिस जाएंगे. उन्होंने साथ ही चुनौती दी कि जिन्हें भी गिरफ्तार करना है कर लो. अब इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी और कहा, "गिरफ्तारी जांच एजेंसियां ​​करती हैं, बीजेपी नहीं."

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "किसी को जेल भेजना या जमानत देना कोर्ट का काम है. अगर उन्हें लगता है कि वह स्वाति मालीवाल पर हमला करेंगे और कानून कुछ नहीं कहेगा तो मुझे लगता है कि वे न सिर्फ मानसिक रूप से दिवालिया हैं बल्कि चारित्रिक दिवालियापन का भी सामना कर रहे हैं."

Advertisement

लोकसभा में उम्मीदवार और बीजेपी सांसद ने कहा, "पीएम मोदी की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. अगर आप किसी महिला के साथ मारपीट करते हैं तो आपको सजा मिलेगी."

यह भी पढ़ें: 'मैं कल BJP हेडक्वार्टर आ रहा हूं...', विभव कुमार के अरेस्ट के बाद केजरीवाल ने दिया ये चैलेंज

'जिसको भी जेल में डालना है डाल दो', सीएम

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं कल अपने सभी विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ 12 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं. जिसको भी गिरफ्तार करना है कर लो. जिसको भी जेल में डालना है डाल दो." मुख्यमंत्री ने कहा, "कैसे आप पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. संजय सिंह को जेल भेजा. आज मेरे पीए को जेल भेजा. प्रधानमंत्री जी आप जेल-जेल का खेल खेलकर हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे हो."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना है...', विभव की गिरफ्तारी के बाद बोले CM केजरीवाल

सीएम के पीएम को किया गया अरेस्ट

दरअसल, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. सीएम आवास पर अपने साथ मारपीट के आरोप लगाए थे. उन्होंने इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज कराया और दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने बयान भी दर्ज कराया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन कोर्ट में पेश किए जाने से पहले उन्होंने अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जो खारिज कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement