Advertisement

बंगाल: Bikaner Express हादसे में अब तक 9 की मौत, 45 जख्मी, ट्रेन में सवार थे 1053 यात्री

Bikaner-Guwahati Express derails : बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए थे. इनमें से कुछ पलट भी गए थे. हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 45 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को हुआ बड़ा हादसा. (फोटो- पीटीआई) बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को हुआ बड़ा हादसा. (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे
  • बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को हुआ हादसा

Bikaner-Guwahati Express derails : पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादेस में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 45 लोग जख्मी हुए हैं. दरअसल, प बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए थे. इनमें से कुछ पलट भी गए थे. घायलों में 7 लोग NBMCH, 7 मेनगरी आरएच और 28 को जलपाईगुड़ी एसएसएच अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, यह हादसा शाम 5 बजे अलीपुरद्वार मंडल में हुआ. जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने बताया कि इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हॉस्पिटल में हुई. 
 
उन्होंने बताया कि 45 लोग जख्मी हैं. उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज मयनागुड़ी और जलपाईगुड़ी के अस्पताल में चल रहा है. रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे के मुताबिक, रेस्क्यू अभियान पूरा हो चुका है. 

ट्रेन पर 1,053 यात्री थे सवार

हादसे के वक्त ट्रेन पर 1,053 यात्री सवार थे. स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर जीपी सिंह ने कहा, फंसे हुए यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी लाया जा रहा है. उधर, असम पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है, ताकि असम के घायल लोगों की मदद की जा सके. 

Advertisement

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हादसे के बारे में जानकारी दी. ममता बनर्जी पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक में मौजूद थी. इस दौरान उन्होंने पीएम को रेल हादसे की जानकारी दी. 
 
इसके बाद पीएम दी ने ट्वीट कर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और हादसे की जानकारी ली. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उधर, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. जबकि गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए और कम जख्मी यात्रियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 
 .
उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्. के दो मंत्रियों भंवर सिंह और गोविंद राम मेघवाल को प बंगाल में हादसे की जगह पर जाने के लिए कहा. ताकि राहत कार्यों में वे राजस्थान सरकार की ओर से मदद कर सकें. 

9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

रेलवे ट्रैक पर हादसे के चलते 9 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है. इनमें गुवाहाटी-हावड़ा सराय एक्सप्रेस (12346 ), कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस(12505), कामाख्या-एलटीटी एसी एक्सप्रेस (12520), गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस (15632), नई दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20502), सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (13173 ), लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), त्रिवेंद्रम-सिलचर एक्सप्रेस (12507) और नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (22450) शामिल हैं.

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर जारी 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है. इन नंबरों पर कॉल करके परिजन अपने-अपने लोगों की स्थिति जान सकते हैं.  हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement