Advertisement

मथुरा: जन्माष्टमी पर जेल में बनी पोशाक पहनेंगे बांके बिहारी, खास तौर पर किया गया है तैयार

बांके बिहारी जी को पहनायी जाने वाली पोशाक में बिहारी जी का जमादार घाघरा यानी लहंगा, पिछवाई यानी इकलाई, ओढ़नी यानी फरिया, नीचे का बिछौना, कमरबंद, चोटिला और श्री जी का लहंगा और पाग शामिल है. इसके अलावा श्रीअंग के गहने आभूषण,  मुकुट, टिपारे, मोरपखा और लकुटी बंसी आदि अलग श्रृंगार होते हैं.

जन्माष्टमी पर जेल में बनी पोशाक पहनेंगे बांके बिहारी- फाइल फोटो जन्माष्टमी पर जेल में बनी पोशाक पहनेंगे बांके बिहारी- फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST

हजारों साल पहले मथुरा की जेल में जन्मे कान्हा को इस बार जन्माष्टमी पर मथुरा की जेल में बनी पोशाक ही धारण कराई जाएगी. मथुरा जिला जेल में कैदी अपने भाव से पोशाक बनाने में जुटे हैं. जन्माष्टमी पर वृंदावन के लाडले ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी वही पोशाक पहनेंगे. 

बांके बिहारी जी को पहनायी जाने वाली पोशाक में बिहारी जी का जमादार घाघरा यानी लहंगा, पिछवाई यानी इकलाई, ओढ़नी यानी फरिया, नीचे का बिछौना, कमरबंद, चोटिला और श्री जी का लहंगा और पाग शामिल है. इसके अलावा श्रीअंग के गहने आभूषण,  मुकुट, टिपारे, मोरपखा और लकुटी बंसी आदि अलग श्रृंगार होते हैं.

Advertisement

मथुरा की जेल में भगवान कृष्ण की पोशाक कैदी बनाते रहे हैं. इस बार कैदियों ने जेल अधीक्षक से अपनी इच्छा जताई थी कि यदि मंदिर के सेवायत अनुमति दें तो जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री बांके बिहारी जी को पहनायी जाने वाली पोशाक जेल में ही बनवाई जाए. जेल अधीक्षक ने मंदिर प्रबंधन से बातचीत की. सेवायत गोस्वामियों ने अनुमति दी तो कैदियों ने मिलकर उत्साह और स्नेह भक्ति भाव से बिहारी जी के लिए पोशाक तैयार की.

8 बंदियों ने तैयार की पोशाक 
कुल मिलाकर 08 बंदियों ने यह पोशाक तैयार की है. इसे बनाने में 1 सप्ताह से ज्यादा का समय लगा है. बुधवार शाम पांच बजे प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे. जेल अधीक्षक मथुरा के साथ मुख्य पुजारी जी को  बंदियों द्वारा निर्मित पोशाक सौंपेंगे.

Advertisement

मुख्य पुजारी जी के माध्यम से बांके बिहारी जी जन्माष्टमी की मंगला आरती के समय बंदियों द्वारा बनाई गई वही पोशाक धारण करेंगे. यानी एक बार फिर कान्हा और जेल का रिश्ता याद किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement