
संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है और ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु माघ मेले में पहुंच रहे हैं. माघ मेला में सबसे आकर्षण का केंद्र मौनी अमावस्या का स्नान होता है जिसमें स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं. ऐसे में प्रयागराज पहुंचने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे दो स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे द्वारा प्रयागराज मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर-प्रयागराज, रामबाग-गोरखपुर और भटनी-प्रयागराज, रामबाग-भटनी के मध्य एक-एक जोड़ी अनारक्षित मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी: यह ट्रेन आज यानी 20 जनवरी, 2023 को गोरखपुर से शाम16.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 16.44 बजे, देवरिया सदर से 17.30 बजे, भटनी से 18.20 बजे, सलेमपुर से 18.34 बजे, बेलथरा रोड से 19.03 बजे, किड़िहरापुर से 19.24 बजे, इंदारा से 19.41 बजे, मऊ से 20.15 बजे, दुल्लहपुर से 20.30 बजे, जखनिया से 20.50 बजे, सादात 21.10 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 21.32 बजे, सारनाथ से 22.00 बजे, वाराणसी सिटी से 22.15 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, बनारस से 22.50 बजे, माधोसिंह से 23.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00.10 बजे तथा झूंसी से 01.25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 20.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 20.20 बजे, हंडिया खास से 20.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 21.01 बजे, माधोसिंह से 21.13 बजे, बनारस से 22.10 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, वाराणसी सिटी 22.50 बजे, सारनाथ से 23.00 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 23.25 बजे, सादात से 23.48 बजे, दूसरे दिन जखनिया से 00.18 बजे, दुल्लहपुर से 00.32 बजे, मऊ जंक्शन से 01.00 बजे, इंदारा से 01.12 बजे, किड़िहरापुर से 01.32 बजे, बेलथरा रोड से 02.00 बजे, सलेमपुर से 02.30 बजे, भटनी से 02.57 बजे, देवरिया सदर से 03.30 बजे तथा चौरीचौरा से 04.20 बजे छूटकर गोरखपुर 05.10 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.
गाड़ी संख्या 05113 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी: यह ट्रेन 20 जनवरी, 2023 को भटनी से 20.45 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20.58 बजे, बेल्थरा रोड से 21.17 बजे, किड़िहरापुर से 21.30 बजे, मऊ से 22.05 बजे, दुल्लहपुर से 22.24 बजे, जखनिया से 22.34 बजे, सादात से 22.57 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 23.30 बजे, दूसरे दिन सारनाथ से 00.02 बजे, वाराणसी सिटी से 00.20 बजे, वाराणसी से 00.40 बजे, बनारस से 00.55 बजे, माधोसिंह से 01.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.48 बजे, हंडिया खास से 02.15 बजे तथा झूंसी से 03.00 बजे छूटकर 03.25 पर प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05114 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 09.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 09.40 बजे, हडिया खास से 10.03 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.25 बजे, माधोसिंह से 10.40 बजे, बनारस से 11.45 बजे, वाराणसी से 12.05 बजे, वाराणसी सिटी 12.20 बजे, सारनाथ से 12.30 बजे, औंड़िहार जंक्शन से 12.55 बजे, सादात से 13.14 बजे, जखनिया से 13.25 बजे, दुल्लहपुर से 13.35 बजे, मऊ जंक्शन से 13.59 बजे, किड़िहरापुर से 14.18 बजे, बेल्थरा रोड से 14.31 बजे तथा सलेमपुर से 14.50 बजे छूटकर भटनी 15.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.