Advertisement

Weather Update: दिल्ली में 15 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं, इन राज्यों में 12 घंटे में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, रायसीना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के इलाकों में अगले 12 घंटे में मौसम बदलेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast Today 9 September 2020 Weather Forecast Today 9 September 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • राजधानी दिल्ली में कुछ दिन रहेगा ऐसा ही मौसम
  • 10-11 सितंबर को कई राज्यों में बारिश की उम्मीद
  • यूपी-झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना

पश्चिमी तटों पर अरब सागर में मॉनसून के दौरान बनने वाली ट्रफ फिर से प्रभावी हो रही है. वहीं, अरब सागर के मध्य पूर्वी भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग (Indian Met Department) के अनुसार नॉर्थ-ईस्ट भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले पांच दिन में बारिश होने की संभावना है. जबकि, देश की राजधानी दिल्ली में 15 सितंबर तक बारिश होने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, रायसीना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के इलाकों में अगले 12 घंटे में मौसम बदलेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में 12 सितंबर को बारिश (Rain) हो सकती है. जबकि आंतरिक कर्नाटक में 11 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

यूपी के कुछ जिलों में हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाको में पिछले 24 घंटे में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक सोनभद्र जिले के चुर्क में 5 सेंटीमीटर, सिद्धार्थनगर के बांसी और महाराजगंज के फरेंदा में 3-3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान कानपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

दिल्ली में 15 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है. साथ ही दिन का तापमान बढ़ने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. शहर में सितंबर में सिर्फ 20.9 मिमी बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (58.3 मिमी) की अपेक्षा 64 फीसदी कम है.

Delhi Weather Forecast Update

झारखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 12 सितंबर तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 13 सितंबर के बाद बारिश में कमी आने की उम्मीद है.

इन राज्यों मे बारिश के आसार
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 12 घटों के दौरान केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, मेघालय और नागालैंड में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं. वहीं बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement