Advertisement

Weather Forecast Today: यूपी-पंजाब में घना कोहरा, दिल्ली की हवा 'खराब', देखें मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज घने कोहरे (Dense Fog) से भले ही राहत महसूस की जा रही हो, लेकिन हवा में प्रदूषण का स्तर अभी गंभीर श्रेणी में है. दिल्ली का औसतन एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 428 दर्ज किया गया है.

Weather Forecast Update Today 17 January 2021 (फाइल फोटो-PTI) Weather Forecast Update Today 17 January 2021 (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • राजधानी दिल्ली को कोहरे से मिली थोड़ी राहत
  • यूपी-हरियाणा-चंडीगढ़ के कई शहरों में कोहरा

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और शीत लहर (Cold Wave) ने लोगों को पस्त कर दिया है. कहीं कोहरा (Fog) मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है तो कहीं शीत लहर से पारा काफी लुढ़क गया है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज (रविवार) कोहरे से थोड़ी राहत जरूर दिखी है, लेकिन कड़ाके की ठंड (Cold in Delhi) का असर अभी कम नहीं हुआ है. 

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज कोहरे से भले ही राहत महसूस की जा रही हो, लेकिन हवा में प्रदूषण का स्तर अभी गंभीर श्रेणी में है. दिल्ली का औसतन एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 428 दर्ज किया गया है.

वहीं, उत्तर भारत के अन्य शहरों में कोहरे और सर्दी का सितम कम नहीं हुआ है. पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, असम, मेघालय में भी सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सोमवार तक पूर्वी हवाओं का असर दिखेगा. जिससे तापमान में कुछ इजाफा होगा तो सर्दी के सितम से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, कोहरे की स्थिति बरकरार रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सप्ताह में दिल्ली का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature)20-23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast Today 17 January 2021 Updates

कोहरे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

देश के विभिन्न राज्यों में कोहरे के कारण दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. बता दें कि बीती रात पटियाला और बरेली में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई थी. जबकि चंडीगढ़, बहराइच और गया में विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई. वहीं दिल्ली, लखनऊ और गुवाहाटी में 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड हुई.

Indian Railways Trains Running Late Due to Fog and Weather

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही अलर्ट किया था कि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर को कोहरे से थोड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने के साथ दिन के समय ठंड से थोड़ी राहत मिली रहेगी. राजधानी के पालम में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement