Advertisement

युवती ने जेंडर चेंज कराया, लड़की से शादी की... जानिए माया से राजबीर बने शख्स की कहानी

माया जेंडर डिस्फोरिया से पीड़ित थीं. उन्होंने 22 साल इसी तरह अपनी जिंदगी व्यतीत की. 25 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते माया ने जेंडर चेंज कराने का ट्रीटमेंट लेना शुरू किया और 2 साल तक चले इलाज के बाद उन्हें कामयाबी मिली. अब माया, राजबीर बन गए हैं.

राजबीर और हेमलता (File Photo) राजबीर और हेमलता (File Photo)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • 25 साल की उम्र में माया ने शुरू किया ट्रीटमेंट
  • 3 साल तक चले इलाज के बाद मिली कामयाबी

आजकल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लड़के या लड़की को अहसास होता है कि ऊपर वाले ने उसे जो बनाया है. उसके अंदर वैसे कोई गुण मौजूद नहीं है. ऐसे मामलों में बहुत कम ही लोग परिवार को यह बताने की हिम्मत जुटा पाते हैं और उससे भी कम लोग अपनी पसंद के मुताबिक जिंदगी जीने की राह चुन पाते हैं. लेकिन 'माया से राजबीर बने' बने एक शख्स ने ना सिर्फ यह हिम्मत जुटाई, बल्कि सेक्स चेंज कराकर एक लड़की से लव मैरिज भी की.

Advertisement

दरअसल, माया जेंडर डिस्फोरिया जैसी बीमारी से पीड़ित थीं. माया को लगता था ईश्वर ने उन्हें लड़की जरूर बनाया है, लेकिन उनके अंदर लड़कियों जैसे गुण मौजूद नहीं हैं. फिर भी उन्होंने 22 साल इसी तरह अपनी जिंदगी व्यतीत की. 25 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते माया ने जेंडर चेंज कराने का ट्रीटमेंट लेना शुरू किया और 3 साल तक चले इलाज के बाद उन्हें इसमें कामयाबी मिल गई. अब माया ने जेंडर चेंज कराने के बाद अपना नाम राजबीर कर लिया है.

जेंडर चेंज करने के बाद राजबीर ने एक स्कूल में आर्ट टीचर के तौर पर काम करना शुरू किया. यहां उसकी मुलाकात सब्जेक्ट टीचर हेमलता से हुई. राजबीर ने बताया कि दोनों की जान-पहचान कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. शादी से पहले राजबीर ने अपने माया से राजबीर बनने की पूरी कहानी हेमलता को बयां कर दी. हेमलता ने ना सिर्फ राजबीर को कुबुल किया. बल्कि आज वे राजबीर के साथ बेहद खुश हैं. हेमलाता कहती हैं कि वे खुशनसीब हैं, जो उन्हें राजबीर जैसा पति मिला.

Advertisement

मशहूर पेंटर हैं राजबीर, विदेशों में भी डिमांड

बता दें की राजबीर एक सफल ब्लॉगर के साथ-साथ एक ऐसे पेंटर हैं, जो किसी चीज को एक बार देख लें तो हुबहू उसकी पेंटिंग कैनवास पर उकेर देते हैं. राजबीर की ख्याति ऐसी है, कि उनकी बनाई पेंटिंग्स न केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी खासी पसंद की जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement