Advertisement

'निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है...', पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी पर विदेश मंत्रालय की दो टूक

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणधीर जायसवाल ने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. दोनों सरकारें BTA के लिए एक रूपरेखा बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, जिसका उद्देश्य व्यापार का विस्तार करना, बाजार पहुंच को बढ़ाना, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करना है.

पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा इफ्तार डिनर का आयोजन किया गया था (सांकेतिक फोटो- OpenAI) पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा इफ्तार डिनर का आयोजन किया गया था (सांकेतिक फोटो- OpenAI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

पाकिस्तान के नेशनल डे के मौके पर पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा आयोजित इफ्तार डिनर को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है ना. उनसे पूछा गया कि क्या किसी भारतीय सरकारी अधिकारी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणधीर जायसवाल ने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. दोनों सरकारें BTA के लिए एक रूपरेखा बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, जिसका उद्देश्य व्यापार का विस्तार करना, बाजार पहुंच को बढ़ाना, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करना है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पारस्परिक रूप से लाभकारी बहुक्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए विभिन्न स्तरों पर अमेरिकी प्रशासन के साथ संपर्क में है.

'भारत-चीन वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही'

Advertisement

भारत-चीन वार्ता पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच कज़ान में बैठक हुई थी. इसके बाद हमारे बीच विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के स्तर पर रचनात्मक बातचीत हुई है और विदेश सचिव भी जनवरी में चीन गए थे, जहां उन्होंने अपने समकक्ष से मुलाकात की. बातचीत और संवाद चल रहे हैं और वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

यूक्रेन-रूस जंग पर कही ये बात

इस दौरान रणधीर जायसवाल ने कहा कि यूक्रेन-रूस जंग पर हमारा रुख सर्वविदित है और हम इसे समझते भी हैं कि हमने हमेशा दोनों पक्षों और अन्य हितधारकों के साथ ही प्रमुख हितधारकों के बीच संवाद और कूटनीति के माध्यम से गंभीर और व्यावहारिक जुड़ाव की वकालत की है, ताकि संघर्ष का स्थायी समाधान निकाला जा सके. संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों के साथ-साथ अन्य हितधारकों के साथ हमारी बातचीत इस व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप रही है.

Advertisement

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बातचीत जारी

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 में शुरू होगी, लेकिन यात्रा कैसे शुरू होगी और अन्य वार्ताएं अभी भी चल रही हैं. वहीं, पेरू के साथ एफटीए पर उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि ये वार्ताएं 2017 में शुरू हुई थीं और तब से हमने 7 दौर की वार्ताएं की हैं. दोनों पक्ष संपर्क में हैं और 8वें दौर की वार्ता भी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement