Advertisement

अजित डोभाल के नाम पर अफवाह फैला रही चीनी मीडिया, विदेश मंत्रालय ने लताड़ा

चीन की ओर से लगातार बॉर्डर पर तनाव बढ़ाने के अलावा भारत की छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए चीन की ओर से उसकी सरकारी मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.

अजित डोभाल को लेकर चीनी मीडिया का एजेंडा अजित डोभाल को लेकर चीनी मीडिया का एजेंडा
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • चीनी मीडिया में अजित डोभाल को लेकर अफवाह
  • गलत बयान फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश: MEA

चीन की ओर से लगातार सीमा पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. बीते दिन चीन ने घुसपैठ की कोशिश की और फिर फायरिंग की. सीमा से इतर चीन की ओर से एक प्रोपगेंडा भी चलाया जा रहा है, ताकि भारत की छवि को बिगाड़ा जा सके. ऐसी ही एक कोशिश में चीनी मीडिया की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को लेकर कुछ अफवाह फैलाई गई, जिसपर अब भारत के विदेश मंत्रालय का खंडन आया है. 

Advertisement

चीन की इस प्रोपगेंडा चाल पर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, ‘हमने चीनी मीडिया (चाइना डेली, ग्लोबल टाइम्स) में कुछ आर्टिकल देखे हैं जिसमें NSA अजित डोभाल को लेकर बात की जा रही है. हम साफ करना चाहते हैं कि ये सभी रिपोर्ट्स पूरी तरह से गलत हैं, ऐसे में इस तरह की खबरों से बचने की अपील करते हैं’.

आपको बता दें कि चीनी मीडिया ने अपनी कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अजित डोभाल की ओर से ही माहौल को गर्माने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए अजित डोभाल के उस बयान का हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत बॉर्डर पर एक लॉन्ग हॉल के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि चीन की ओर से लगातार झूठा एजेंडा चलाए जाने की कोशिश की जा रही है. बीते दिन लद्दाख सीमा पर हुई घटना को लेकर चीन ने कहा कि भारत ने घुसपैठ करते हुए फायरिंग की. लेकिन भारतीय सेना ने अपना बयान जारी कर चीन का पर्दाफाश कर दिया.

Advertisement

सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि चीन ने बीते दिन घुसपैठ की कोशिश की और हवाई फायरिंग की. लेकिन भारतीय जवानों ने संयम बरता और अपनी जगह से नहीं हटे. इसी के बाद चीनी सेना वापस चली गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement