Advertisement

कोरोना के बाद मुंबई में मीजल्स का खतरा, केंद्र सरकार ने भेजी हाई लेवल टीम

मुंबई में खसरे के मामले में काफी इजाफा हुआ है. खसरा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक मुंबई में 74 मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ महीनों में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बीएमसी ने भी जागरूकता अभियान शुरू किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

देश में कोरोना की वजह से बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई थी. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए थे. हालांकि, अभी कोरोना के मामले में काफी कमी आई है. लेकिन मुंबई में अब एक और बीमारी ने बीते कुछ महीनों से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. मुंबई के कुछ इलाको में खसरा (मीजल्स) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बीएमसी अलर्ट पर है.

Advertisement

मुंबई में खसरे का प्रकोप

मुंबई में खसरे के मामले में काफी इजाफा हुआ है. खसरा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक मुंबई में 74 मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ महीनों में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बीएमसी ने भी जागरूकता अभियान शुरू किया है.

बच्चों को खसरे की बीमारी से बचाने के लिए बीएमसी ने ऐसे इलाकों में स्क्रीनिंग और स्कैनिंग कर रही है, जहां पर मामले अधिक देखे जा रहे हैं.

बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मंगला गोमरे के मुताबिक, मुंबई में कुछ समय से खसरा के मामले बढ़े हैं. ऐसे में खसरा से एक शख्स की मौत भी हुई है. हम मामलों पर नजर रख रहे हैं और वॉर्ड अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.

Advertisement

बता दें कि बीते महीने गौवंडी में भी खसरे का प्रकोप सामने आया था. यहां कुल छह मामले सामने आए थे. धारावी के अलावा पूरे क्षेत्र में लगभग 12 से 15 मामले सामने आये  हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement