Advertisement

हैदराबाद के हनुमान मंदिर में मांस मिलने से तनाव, टी राजा ने की एक्शन की मांग

मंदिर में मांस फेंकने की घटना हैदराबाद के तप्पाचबूतरा इलाके में स्थित जिर्रा हनुमान मंदिर में हुई. यहां अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर मंदिर के अंदर शिव लिंग के पीछे मांस के टुकड़े फेंक दिए.

Representative Image Representative Image
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में हनुमान मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिलने से तनाव फैल गया है. जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. 

जानकारी के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के तप्पाचबूतरा इलाके में स्थित जिर्रा हनुमान मंदिर में हुई. यहां अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर मंदिर के अंदर शिव लिंग के पीछे मांस के टुकड़े फेंक दिए. इस घटना से श्रद्धालु परेशान हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

इस घटना पर BJP विधायक टी राजा सिंह ने कहा,'हैदराबाद में ये घटनाएं आम हो गई हैं. पहले भी ऐसी ही घटना हो चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि कोई कुत्ता और बिल्ली मांस लेकर आए हैं. यह उनका हमेशा का स्पष्टीकरण बन गया है, हम कार्रवाई की मांग करते हैं.'

वहीं, डीसीपी चंद्र मोहन ने कहा,'हमें मंदिर परिसर में शिवलिंग के पास मांस होने की सूचना मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. हमें संदेह है कि कोई जानवर मांस अंदर लाया होगा, क्योंकि दरवाजे बंद थे. हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं. आगे की जानकारी दी जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement