Advertisement

क्या जयपुर से बेंगलुरु स्टेशन आया मीट कुत्ते का है? करनी पड़ी पुलिस की तैनाती, FSSAI ने सैंपल लेकर शुरू की जांच

बेंगलुरु में ट्रेन के जरिए जयपुर से मांस की बड़ी खेप पहुंचने के बाद वहां हंगामा मच गया. आरोप लगाया जा रहा है कि वो बकरे की जगह कुत्ते का मांस है जिसको लेकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया. इसके बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की और मांस का सैंपल भी लिया है जिसे टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया है.

बेंगलुरु में मांस को लेकर बवाल बेंगलुरु में मांस को लेकर बवाल
अनघा
  • बेंगलुरु,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोगों को स्थानीय होटलों में कुत्ते का मांस परोसे जाने के दावे को लेकर वहां सनसनी मच गई. इसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने शुक्रवार को बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एक संदिग्ध मांस के शिपमेंट की जांच शुरू की है और सैंपल भी लिए हैं. कुत्ते के मांस को लेकर शक तब और बढ़ गया जब अधिकारियों को लगा कि मांस बकरे की जगह किसी और जानवर का है.

Advertisement

एफएसएसएआई अधिकारियों को ट्रेन से संदिग्ध मांस आने के बारे में शिकायत मिली थी. इसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे अधिकारियों ने मांस की जांच के लिए सैंपल लेकर उसे लैब में भेज दिया. कई स्थानीय मीडिया का दावा है कि ये कुत्ते का मांस हो सकता है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह किस जानवर का मांस है ये पता लगाने के लिए एफएसएसएआई की तरफ से सैंपल लिया गया है.

एफएसएसएआई ने शुरू की मामले की जांच

बीबीएमपी के स्वास्थ्य और पशुपालन के विशेष आयुक्त विकास किशोर ने इस मामले को लेकर कहा, 'आज जब मांस की डिलीवरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो एफएसएसएआई के पास शिकायत दर्ज कराई गई. मांस की सत्यता जांचने के लिए एफएसएसएआई के अधिकारियों ने सैंपल लिया है जिससे पता चलेगा कि यह किस जानवर का है. यह कब आया, मैंने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.'

Advertisement

बता दें कि यह कार्रवाई तब की गई है जब स्थानीय होटलों में परोसे जाने वाले मांस की क्वालिटी को लेकर बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को पिछली बार शिकायत मिली थी. बीबीएमपी ने इसी को देखते हुए मांस की नई शिपमेंट आने के बाद एफएसएसएआई के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी.

बीबीएमपी ने क्या कहा?

बीबीएमपी के विशेष आयुक्त (स्वास्थ्य और पशुपालन) विकास किशोर ने कहा, 'शिकायत पहले दी गई थी और जांच के आदेश दिए गए थे, बीबीएमपी के अधिकारी ने भी उस जगह का दौरा किया था और उन्होंने अभी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है.'

उन्होंने कहा, 'आज एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इसे फिर से मेरे ध्यान में लाया जिसके बाद मैंने स्पॉट निरीक्षण रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की और संबंधित पशुपालन (बीबीएमपी) अधिकारियों को मौके पर भेजा. वो इसकी जांच करने के लिए एफएसएसएआई अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर रहे हैं जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले को लेकर रेलवे सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर करीब 150 डिब्बों में तीन टन मांस की एक खेप जयपुर से यहां पहुंची थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक इसको लेकर एक गौ रक्षक पुनीथ केरेहल्ली (जो पहले हत्या के आरोप में जेल गए थे) ने दावा किया कि यह कुत्ते का मांस था. 

Advertisement

मांस मंगवाने वाले ने दी सफाई

हालांकि, मांस का ऑर्डर देने वाले मांस विक्रेता अब्दुल रज्जाक ने इस आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'इस खेप का ऑर्डर कानूनी तौर पर दिया गया था और यह कुत्ते का मांस नहीं बल्कि भेड़ का मांस है.'

मांस व्यापारी ने कहा, 'हमारे पास इसे साबित करने के लिए कानूनी दस्तावेज हैं, कोई भी उस जानवर की पूंछ देख सकता है. यह भेड़ है, कुत्ता नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि केरेहल्ली झूठे आरोप लगाकर उनसे पैसा कमाना चाहते हैं. हंगामे के चलते वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए जिसके बाद वहां पुलिस तैनात कर दी गई है.
 

इनपुट - पीटीआई इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement