Advertisement

Russia Ukraine War: मेडिकल स्टूडेंट नवीन का शव बेंगलुरू पहुंचा, यूक्रेन में रूसी हमले में गंवाई थी जान

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग की आंच भारत पर भी आई. लिहाजा खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की रूसी हमले में जान चली गई थी. बता दें कि नवीन का शव आज बेंगलुरू हवाई अड्डे पर पहुंचा.

यूक्रेन में गई थी नवीन की जान यूक्रेन में गई थी नवीन की जान
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरू,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • एक मार्च को खारकीव में हुई थी मौत
  • कर्नाटक के हावेरी का रहने वाला था नवीन

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का शव बीती देर रात बेंगलुरू पहुंचा. बता दें कि यूक्रेन में रूसी हमले में नवीन की मौत हो गई थी. इसके बाद लगातार उनके शव को लाए जाने का प्रयास जारी था. इस बारे में पीएम मोदी ने भी हाल ही में हुई बैठक में साफ निर्देश दिए थे कि नवीन का शव लाने में हर संभव कोशिश की जाए.

Advertisement

बेंगलुरू से सुबह नौ बजे सीएम बसवराज बोम्मई नवीन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रवाना होंगे. 21 साल के नवीन का घर कर्नाटक में हावेरी जिले में है. सीएम बसवराज बोम्मई ने इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.

नवीन खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. नवीन के दोस्त ने बताया था कि वह सुबह खाना और जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकला था. तभी हमले में उसकी मौत हो गई.

नवीन के दोस्त श्रीकांत ने बताया था कि वह और नवीन क्लासमेट थे. वे खारकीव में कुछ दिनों से बंकर में रह रहे थे. श्रीकांत के मुताबिक नवीन 1 मार्च को सुबह कुछ सामान लेने के लिए बंकर से बाहर गया था.

श्रीकांत ने बताया कि खारकीव में शाम 3 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू था. वह सुबह 6 बजे के बाद जरूरी सामान लेने गया था. तब हम सो रहे थे. श्रीकांत के मुताबिक, नवीन ने बाहर जाते वक्त उन्हें कुछ भी नहीं बताया था. 

Advertisement

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 7 दिन पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात पर एक हाईलेवल बैठक की थी. इसमें पीएम मोदी ने नवीन की बॉडी को भारत लाने के लिए हर संभव कोशिश करने के आदेश दिए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement