Advertisement

बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए मेघालय बॉर्डर पर नाइट कर्फ्यू का ऐलान, सीमा पर हाई अलर्ट

मेघालय के डिप्टी सीएम ने कहा कि 444 किलोमीटर से अधिक की सीमा पर कर्फ्यू अगली सूचना तक रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. यह फैसला सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों और मेघालय पुलिस के साथ एक तत्काल बैठक के दौरान लिया गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • शिलांग,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव का असर भारत के सीमावर्ती राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है. हालात को देखते हुए मेघालय में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 444 किलोमीटर से अधिक की सीमा पर कर्फ्यू अगली सूचना तक रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. यह फैसला सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों और मेघालय पुलिस के साथ एक तत्काल बैठक के दौरान लिया गया.

4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर लगा कर्फ्यू

तिनसॉन्ग ने कहा, 'अस्थिर हालात को देखते हुए, राज्य सरकार ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.' अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने पड़ोसी देश में घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी संरचनाओं में 'हाई अलर्ट' जारी किया है.

बीएसएफ डीजी ने किया भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा
 
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने सोमवार को पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी और दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह के साथ उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा करना है.

Advertisement

सीमा पर बढ़ाई गई जवानों की संख्या
 
बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने 3 अगस्त को ही बीएसएफ के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है और उसके बाद उनका सबसे पहला महत्वपूर्ण आधिकारिक दौरा पश्चिम बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमा पर है. बांग्लादेश में बदले हुए हालात के मदद्देनजर बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है और सीमा पर जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement