Advertisement

मेघालय में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 5 महिलाओं की मौत और 21 घायल

उत्तरी गारो हिल्स (North Garo Hills) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी पिकअप के पलट जाने से पांच महिलाओं की मौत हो गई. इसके साथ ही 21 लोग घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारी हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारी
अनुपम मिश्रा
  • उत्तरी गारो हिल्स,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बोलमेदांग इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी पिकअप के पलट जाने से पांच महिलाओं की मौत हो गई. इसके साथ ही 21 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और लोग वहां का मंजर देखकर सिहर उठे.

Advertisement

घायलों को गोलपारा अस्पताल में रेफर किया गया

नॉर्थ गारो हिल्स (North Garo Hills) के जिला पुलिस प्रमुख शैलेंद्र बामनिया ने कहा कि अधिकांश घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए असम के गोलपारा अस्पताल में रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान मेरिना संगमा, सबीना मारक, कुकिला मोमिन, टेसा संगमा और सोसिन मारक के रूप में हुई है.

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

बामनिया ने कहा कि सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. बताया कि पिकअप में सवार लोग चुनावी रैली में शामिल होने के लिए खरकुट्टा विधानसभा क्षेत्र के अडोगग्रे गांव की ओर जा रहे थे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता डॉ. मुकुल संगमा सभा संबोधित करने वाले थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement