Advertisement

तूल पकड़ रहा मणिपुर से छह लोगों के अपहरण का मामला, मैतेयी महिला नेताओं ने त्वरित कार्रवाई की अपील की

महिला नेताओं ने कहा, "सरकार को यह समझना चाहिए कि इन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा केवल मानवीय मुद्दा नहीं है, बल्कि मणिपुर में शांति और एकता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की परीक्षा भी है." इसलिए, महिला नेताओं ने कहा कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की तुरंत और स्पष्ट भूमिका जरूरी है

दिल्ली में मैतेई महिला नेताओं ने मणिपुर में अपहृत व्यक्तियों की तत्काल रिहाई की मांग की दिल्ली में मैतेई महिला नेताओं ने मणिपुर में अपहृत व्यक्तियों की तत्काल रिहाई की मांग की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

दिल्ली मेतेयी कोऑर्डिनेटिंग कमेटी की महिला विंग ने गुरुवार को मणिपुर के जिरीबाम से अपहृत छह लोगों की सुरक्षित और त्वरित रिहाई की अपील की है. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मैतेयी महिला नेताओं ने एक बयान में कहा कि अपहृत व्यक्तियों की रिहाई के लिए सरकार के उच्चतम स्तर से तत्काल और गंभीर हस्तक्षेप जरूरी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपहृत लोगों को नुकसान पहुंचाया गया तो इसे संबंधित अधिकारियों की मौन स्वीकृति के रूप में देखा जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से जनता में अविश्वास और गहरा सकता है और यह धारणा बढ़ सकती है कि सरकार "राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा को बढ़ावा देने और मणिपुर को जातीय आधार पर विभाजित करने" में सहायक है. महिला नेताओं ने चेतावनी दी कि अपहृत लोगों की रिहाई में विफलता न केवल भारतीय राज्य की नैतिक और सुरक्षा जिम्मेदारी को कमजोर करेगी, बल्कि "संचालन निलंबन ढांचे के तहत समर्थन के उद्देश्य और इसके प्रभावों पर गंभीर सवाल भी उठाएगी."

महिला नेताओं ने कहा, "सरकार को यह समझना चाहिए कि इन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा केवल मानवीय मुद्दा नहीं है, बल्कि मणिपुर में शांति और एकता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की परीक्षा भी है." इसलिए, महिला नेताओं ने कहा कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की तुरंत और स्पष्ट भूमिका जरूरी है ताकि सरकार का रुख कमजोरों की सुरक्षा, जनता का विश्वास बनाए रखने, और संघर्ष के बढ़ने को रोकने में स्पष्ट हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement