Advertisement

आधी रात को महिलाओं का किया पीछा, कार पर लगा था DMK का झंडा, Video वायरल होते ही मचा बवाल

चेन्नई में आधी रात को महिलाओं की कार का पीछा करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि DMK के झंडे वाली कार से कुछ लोग महिलाओं की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. एक युवक कार से उतरकर महिलाओं की गाड़ी के पास पहुंचा और विंडो खुलवाने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया है.

वीडियो में महिलाओं का पीछा करते दिखे कार सवार. (Screengrab) वीडियो में महिलाओं का पीछा करते दिखे कार सवार. (Screengrab)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के झंडे वाली कार में सवार कुछ लोगों ने रात में महिलाओं का पीछा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बवाल मच गया. विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में सवार महिलाएं जा रही थीं. उसी दौरान महिलाओं की कार का पुरुषों की गाड़ी पीछा करने लगी. पीछा करने वालों रास्ता भी रोका और उनमें से एक युवक कार से उतरकर महिलाओं की कार के पास पहुंच गया और विंडो खुलवाने की कोशिश करने लगा. यह सब देख महिलाएं घबरा गईं. डरी सहमी महिलाओं ने इस दौरान रिवर्स में कार चलाने की कोशिश की.

Advertisement

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद AIADMK और BJP ने DMK सरकार पर तीखा हमला बोला. AIADMK ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि DMK का झंडा लगी कार में बैठे नशे में धुत लोग महिलाओं की गाड़ी रोकने और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या स्टालिन सरकार में कानून और पुलिस व्यवस्था है?

AIADMK प्रवक्ता कोवई सत्यन ने कहा कि अन्ना यूनिवर्सिटी में हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद पूरा तमिलनाडु पूछ रहा था कि ‘वो सर कौन है?’ और अब इस वीडियो ने जवाब दे दिया-DMK ही ‘सर’ है. BJP तमिलनाडु ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि चार साल की DMK सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि अब उनकी पार्टी के झंडे वाली गाड़ियां सड़कों पर महिलाओं को निशाना बना रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रात में पत्नी को सुनसान सड़क पर 'भूला' ड्राइवर पति, 160 KM आगे निकला

विपक्ष ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि जब महिलाओं ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया तो अधिकारियों ने उल्टा उनसे ही पूछ लिया कि वे रात में बाहर क्यों निकली थीं. हालांकि, अभी तक पीड़ित महिलाओं की ओर से पुलिस पर लापरवाही बरतने या असंवेदनशीलता दिखाने का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

AIADMK और BJP ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस मामले में FIR दर्ज हुई है और क्या आरोपियों की पहचान सार्वजनिक की जाएगी या फिर उन्हें बचाने की कोशिश होगी. चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर हुई इस घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वे वीडियो की जांच कर रहे हैं. आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement