Advertisement

'सांता लाए आपके लिए उपहार, क्रिसमस हो जाए गुलजार', इन मैसेज से करें Merry Christmas विश

भारत समेत दुनिया के कई देशों में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है. ये दिन यीशू मसीह के जन्म की खुशी में सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर आप स्पेशल संदेंशों के जरिए अपने करीबियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Merry Christmas Wishes Merry Christmas Wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

Merry Christmas Wishes in Hindi: क्रिसमस के दिन लोग चर्च में जाते हैं और यीशू मसीह के जन्म की खुशियां मनाते हैं. क्रिसमस ईसाइयों का प्रमुख फेस्टिवल है. इस दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं. अगर आप इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ये चुनिंदा बधाई संदेश.

Advertisement

> चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
मैरी क्रिसमस

 

> सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार
Merry Christmas 

 

> क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे.
मैरी क्रिसमस 2024

 

> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
हमने आपके लिए यह पैगाम भेजा है.
क्रिसमस की शुभकामनाएं

 

> क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
मुबारक को आपके क्रिसमस का त्योहार.
मैरी क्रिसमस 

 

> देवदूत बनकर कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी कर जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियां दे जाएगा.
Merry Christmas 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement