Advertisement

अब गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

गुजरात के मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. बंदरगाहों पर 3 नंबर का संकेत लागू कर दिया गया है. इस बीच राज्य में फिर से बारिश के अनुमान के बाद किसान चिंतित हो गए हैं.

गुजरात में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी (सांकेतिक-पीटीआई) गुजरात में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी (सांकेतिक-पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • मौसम विभाग की 5 दिनों तक बारिश की चेतावनी
  • बंदरगाहों पर 3 नंबर का सिग्नल जारी किया गया
  • दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में बारिश होने की आशंका

मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अगले पांच दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग के गुजरात के निदेशक जयंत सरकार के बताया कि अरब सागर में एक वेलमार्क लो प्रेशर सक्रिय हुआ है जिसके कारण दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में बारिश होने की आशंका है तो कई जगह पर भारी बारिश भी हो सकती है.

Advertisement

गुजरात के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. बंदरगाहों पर 3 नंबर का संकेत लागू कर दिया गया है. राज्य में फिर से बारिश के अनुमान के बाद किसान चिंतित हो गए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से अगले पांच दिनों के लिए दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश का माहौल रहेगा. दक्षिण गुजरात में विशेष रुप से डांग, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में हल्की से भारी बारिश की आशंका है.

कहां-कहां बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 16 अक्टूबर को नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली तथा अमरेली, गीर सोमनाथ, भावनगर और दीव व कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

17 अक्टूबर को पाटन, महेसाणा, अमरेली, भावनगर, गीर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ, दीव में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि डांग, नवसारी, वलसाड, दमण, दादरा नगर हवेली में भारी बारिश होगी. 

18 अक्टूबर को सौराष्ट्र के कुछ इलाकों, कच्छ व दीव-दमन में छुटपुट बारिश होगी. 

19 अक्टूबर को भरूच, छोटा उदयपुर, नर्मदा, सूरत, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर और कच्छ में हल्की बारिश होगी. 

20 अक्टूबर को आणंद, भरूच, सूरत, द्वारका, पोरबंदर, राजकोट और कच्छ अंचल में हल्की बारिश का अनुमान है. कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement